मंत्री बिसाहूलाल सिंह की मेहनत रंग लाई जिले में दो बड़े कार्यों का हुआ अनुमोदन
भाजपा जिला अध्यक्ष ने प्रकट किया आभार
अनूपपुर (अविरल गौतम )लंबे समय से अनूपपुर जिला मुख्यालय रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य को लेकर जनता द्वारा मांग की जाती रही तो वही उपचुनाव के दौरान प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के द्वारा रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कराए जाने हेतु घोषणा की गई थी जिस पर निरंतर प्रयास करते हुए बिसाहूलाल सिंह की मेहनत रंग लाई और 12 अगस्त 2021 को रेलवे ओवरब्रिज अनूपपुर के कार्य का अनुमोदन हो गया है वही दूसरे बड़े कार्य के रूप में जैतहरी से बदरा पहुंच मुख्य मार्ग लगभग 33 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क का भी अनुमोदन हो गया है जो कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएंगे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण हेतु मध्यप्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग भोपाल द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी अनूपपुर के पक्ष में राज्य स्तरीय निविदा समिति के माध्यम से स्वीकृति प्रदान की गई है तथा संजय सिंह रीवा के पक्ष में निविदा समिति के द्वारा जैतहरी से बदरा सड़क निर्माण का कार्य अनुमोदित किया गया है उक्त दो बड़े कार्यो के अनुमोदन होने से जिले के लोगों को एक बड़ा लाभ मिलेगा और मंत्री बिसाहूलाल सिंह के द्वारा किए गए वादों के विकास की कड़ी में यह कार्य शुमार होगाl भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने मंत्री द्वारा किए गए सराहनीय पहल और कार्य के अनुमोदन होने पर मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया और कहां कि मंत्री बिसाहूलाल सिंह निरंतर जिले के विकास की सोच रखते हुए काम कर रहे हैं जिसका परिणाम सभी के सामने दिखाई दे रहा है जो दो बड़े कार्य का अनुमोदन हुआ है वह जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगा उन्होंने पूरी पार्टी की तरफ से बिसाहूलाल सिंह के प्रति आभार प्रकट किया उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने दी