मजदूरों के हित की लड़ाई में अग्रसर है बीएमएस_ रेड्डी
जमुना में बीएमएस का कार्यकर्ता सम्मेलन
अनूपपुर ( अविरल गौतम )जमुना कॉलरी भारतीय मजदूर संघ मजदूरों के हितों की लड़ाई के लिए अग्रसर है और मजदूरों के हितों की लड़ाई के लिए जी जान लगाता है ,इसी कारण भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ विश्व का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन है इस संगठन को सबसे बड़ा बनाने में श्रमिकों का विश्वास एवं प्यार सबसे महत्वपूर्ण हैl उक्त आशा के उद्गार भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के जेबीसीसीआई सदस्य एवं कॉल प्रभारी लक्ष्मण रेड्डी ने जमुना कोतमा क्षेत्र के वर्कर्स क्लब में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए lकार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन मंत्री अशोक मिश्रा एसईसीएल जेसीसी मजहरूल हक अंसारी, आई आर प्रभारी एसीसीएल महेंद्र पाल सिंह, मंत्री समन्वयक राजेश परिहार, विभाग प्रमुख शहडोल विभाग नागेंद्र सिंह आदि मंचासीन रहेl अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि लक्ष्मण रेड्डी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ कोयला उद्योग को निजी करण नहीं होने देने की लड़ाई पूरी इमानदारी से लड़ रहा है अफवाहों पर किसी भी प्रकार का ध्यान ना दें सरकार ने अपनी नीति पूरी तरह से स्पष्ट करी है कि कोयला उद्योग का निजीकरण नहीं किया जाएगा किंतु कुछ स्वार्थी लोग अपना निजी स्वार्थ सिद्ध करने के लिए मजदूरों में यह अफवाह फैलाते हैं कि सरकार कोयला उद्योग का पूरी तरह से निजी करण करने की नीति बना रही हैl रेड्डी ने कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन में अध्यक्ष एवं महामंत्री को शुभकामनाएं भी दीl कार्यकर्ता सम्मेलन में रघुनाथ मिश्रा, सुरेश राठौर, संजय सिंह, लाल बहादुर जयसवाल ,सच्चिदानंद, केके तिवारी, सज्जाद हुसैन, राघवेंद्र सिंह ,फ्रांसिस एंथोनी ,विजय सिंह दासु ,अवधेश, महेंद्र सिंह ,हरिवंश पटेल, मिलन चक्रवर्ती, दीपक विश्वकर्मा, रवि शंकर तिवारी, लक्ष्मी खंडेलवाल, दुर्गेश मिश्रा, नरेंद्र पांडे, विनय सिंह आदि उपस्थित रहेl