September 18, 2025

सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने शहडोल हवाई अड्डे की सौगात दिलाए जाने नागरिक उड्डयन मंत्री माधव राव सिंधिया को सौंपा मांगपत्र

0
IMG-20210807-WA0028

आशीष नामदेव

बुढ़ार। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने केन्द्रीय व नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मांग पत्र देकर संसदीय क्षेत्र के शहडोल में हवाई अड्डे निर्मित कराए जाने की पुरजोर मांग की हैं जिसकी नागरिकों ने सराहना की है। सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंटकर 5 अगस्त को शहडोल में हवाई अड्डा की सौगात दिलाये जाने मांगपत्र सौंपा। सांसद महोदय ने अपने दिये मांगपत्र में कहा कि शहडोल संसदीय क्षेत्र में पर्यटन के साथ ही पुण्य सलिला अमरकंटक राष्ट्रीय उद्यान वांधवगढ तथा कोयला खदानों के साथ उधौगिक संस्थाने है और हवाई अड्डा न होने के कारण नागरिकों को जबलपुर तथा रायपुर जो यहां से 250 किलोमीटर दूरी पर है जहां जाकर हवाई यात्रा करनी पड़ रही है,ऐसी स्थिति में शहडोल जिले को हवाई अड्डा निर्मित की सौगात अजिर्त करायी जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *