November 23, 2024

भोजन भी, जीवन भी,सम्मान भी, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न उत्सव योजन से जरूरतमंदों की आंखों में दिखी चमक

0

शहड़ोल, धनपुरी जरूरतमंद लोगों को राशन भी सम्मान भी योजन के तहत आज राशन वितरण का कार्यक्रम रखा गया, हर पात्र परिवार तक अन्न पहुंचाने के लिए संकल्पित भा.ज.पा. सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत् प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मध्य प्रदेश में अन्न_उत्सव का शुभारंभ किया साथ ही हितग्राहियों से चर्चा कर अपना उद्बोधन दिया।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने जन कल्याणकारी योजनाओं को अपने उद्बोधन में जनता के बीच रखा और पात्र हितग्राहियों को निः शुल्क राशन वितरण कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया।
प्रदेश की 25,435 उचित मूल्य की दुकानों पर निः शुल्क राशन का वितरण किया जाएगा इसी कड़ी में हमारे नगर धनपुरी के वार्ड क्रमांक-02 में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राकेश तिवारी जी ने अपने वक्तव्य में माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को जनता के बीच रखा एवं कार्यक्रम का शुभारंभ हितग्राहियों को चंदन- वंदन लगा कर निः शुल्क राशन वितरण किया गया।

कार्यक्रम में वार्ड के अनेक हितग्राहियों के साथ समाजसेवी श्री आलोक राय जी , समाजसेवी सुरेश कुमार विश्वकर्मा जी, समाजसेवी विनोद गुप्ता जी, युवा समाजसेवी विश्वदीपक जी की गरिमामयी उपस्थिति में समपन्न हुआ, जिसमे भारी संख्या में लाभार्थियों को मुफ्त राशन प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *