ट्रैन की चपेट में घायल तेंदुवे की हालत 36 घण्टे बाद भी चिंताजनक
JOGI EXPRESS
बिरसिंहपुर पाली.म .प्र . (तपस गुप्ता) ट्रैक में मालगाड़ी की चपेट में आकर घायल हुवे तेंदुवे की हालत घटना के 36 घण्टे बाद भी चिंताजनक बतायी जा रही है पार्क डाइरेक्टर मृदुल पाठक ने जानकारी देते हुवे बताया कि ट्रेन की ठोकर में वन्य प्राणी तेंदुवे को सर पर गम्भीर चोट है विशेषज्ञ चिकित्सको की मदद से जल्द स्वास्थ्य लाभ दिलाने आवश्यक उपचार किया जा रहा है परन्तु घायल तेंदुवे को ट्रैन की ठोकर में गहरी हेड इंजुरी है जिन कारणों से उसके बेहतर स्वास्थ्य को लेकर 72 घण्टे के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, गौरतलब है कि वनपरिक्षेत्र घुनघुटी अंतर्गत गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात रेल ट्रैक पार कर रहा तेंदुवा मालगाड़ी की चपेट में आ गया था जिसके बाद इस दुर्घटना में वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था,हालांकि समय पर रेल कर्मचारियों की मदद से इस दुर्घटना की जानकारी समय रहते वन एवम पार्क अधिकारियों को लग गयी थी जिसके बाद बिना समय गंवाए पार्क अधिकारी एवम वन अमला घटना स्थल पहुंचकर मौके पर उसे अपने कब्जे में लेकर वही प्राथमिक उपचार किया गया था जिसके बाद उसे बांधवगढ़ स्थित देर रात ही ताला ले आया गया था,बताया जाता है कि ताला में ही पार्क अमला उसे सुरक्षित बाड़े में रखकर विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से आवश्यक उपचार कर रहा है।ऐसे मामलों पर वन्य प्राणी चिकित्सको की माने तो किसी भी वन्य प्राणी की गहरी हेड इंजुरी होने पर उपचार उपरांत 72 घण्टे के बाद ही उसके स्वास्थ्य सम्बन्धी मामले में कुछ साफ हो सकता है,देखना होगा इस मामले में पार्क अमले ने जिस तरह गम्भीरता बरती है उसका कितना लाभ गम्भीर रूप से घायल वन्य प्राणी तेंदुवे को मिल पाता है।