November 25, 2024

महिलाओं द्वारा निर्मित वाशिंग पाउडर हेण्डवॉश व टॉयलेट क्लीनर की मार्केटिंग करेगी नगरपालिका

0

JOGI EXPRESS

बीजापुर दीन दयाल अंत्योदय योजना एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका अंतर्गत नगर पालिका परिषद बीजापुर द्वारा उद्यमिता विकास प्रशिक्षण केन्द्र रायपुर के तत्वाधान में 06 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमंे नगर की 50 महिलाओं को वांशिंग पाउडर हेण्डवाश फिनाइल व टॉयलेट क्लिनर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत महिलाओ द्वारा बनाने गये सामानों की मार्केेटिग नगर पालिका बीजापुर द्वारा की जायेगी।
सांस्कृति भवन मंे आयोजित 06 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण मंे नगर की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सामग्री निर्माण का 06 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मंे वाशिंग पाउडर, हेण्डवॉश,

फिनाइल व टायलेट क्लिनर बनाने तथा उसके मार्केटिंग करने की विधि बतायी गई। प्रशिक्षण में आत्मनिर्भर होने तथा स्वयं का कारोबार स्थापित कर स्वावलंबन बनने की प्रक्रिया से महिलाओं को अवगत कराया गया। शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत प्रावधानों के तहत् शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी महिला प्रशिक्षणार्थियो को दी गई। प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सामग्री निर्माण के दौरान आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा निर्मित सामग्रीयों की मार्केटिंग की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की जायेगी। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को प्रोत्साहित करने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भाग्यवती पुजारी शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक एवं सीएमओ नगरपालिका मोबिन अली विशेष रूप से उपस्थित रहकर महिलाओ को प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अभिषेक पंचबुद्धे, रेणु गुप्ता, बुधराम हेमला व दीपक श्रीवास ने अपना सहयोग देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed