September 21, 2025

एम.जी.एम स्कूल के कक्षा 10वीं और 12वीं का वार्षिक परीक्षा फल घोषित

0
IMG-20210806-WA0018

शहडोल(अविरल गौतम )धनपुरी विदित है कि इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं निरस्त होने के उपरांत बोर्ड के आदेशानुसार आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षाफल तैयार किए गए हैं जिसमें 10वीं और 12वीं का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा । विद्यालय में कक्षा दसवीं से 75 छात्र-छात्राओं को सम्मिलित किया गया इसमें साइंस ग्रुप से 57 और इकनोमिक ग्रुप से 18 छात्र सम्मिलित हुए।

साइंस ग्रुप से गर्विता केशरी ने 94.6 % अंकों के साथ प्रथम, सारा पुरी एवं संस्कृति पुरी ने संयुक्त रुप से 93.4 % अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा कृतिका राज 93 % अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

जबकि इकोनॉमिक्स ग्रुप से भूमिका सिंह ने 92.8 % के साथ प्रथम, चिराग मान्यवानी 90.6 % के साथ द्वितीय तथा दीपल गुप्ता ने 89 % अंकों के साथ तृतीय स्थान अर्जित किया।

कक्षा 12वीं ( कॉमर्स ) में 25 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें मोनीष सराफ ने 91 % के साथ प्रथम, हरनीत कौर ने 88.5 % के साथ द्वितीय तथा शिवम छगानी ने 86 % अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया ।

विद्यालय के प्राचार्य फादर सनी जोसफ , उप प्राचार्य श्रीमती जॉर्जीना ग्रेस , समस्त शिक्षकगण , एवं विद्यालय प्रबंधन समिति ने समस्त छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *