जल संर्वधन और जल संरक्षण के कार्य अक्टूबर माह से प्रारंभ कराएं- कमिश्नर
जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत कार्यालय स्वच्छ और सुंदर होना चाहिए- कमिश्नर
जनपद कार्यालयों, स्कूल भवनों एवं छात्रावासों में छायादार पौधे लगाएं- कमिश्नर
अनूपपुर 06 अगस्त 2021- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने ग्राम सेवा अभियान के समीक्षा के दौरान जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अक्टूबर माह के बाद वृह्द स्तर पर जल संर्वधन और संरक्षण के कार्य कराने के निर्देश दिए है। कमिश्नर ने कहा है कि शहडोल संभाग के ऐसे गाॅव जहाॅ पेयजल का संकट है, ऐसे गाॅवों में स्थित तालाबों के डाउन क्षेत्रों में कुओं का निर्माण प्राथमिकता के साथ कराएं तथा तालाबों का गहरीकरण भी कराएं। कमिश्नर ने कहा है कि चालू मानसून सीजन में सभी जनपद पंचायत कार्यालयों, स्कूल भवनों, छात्रावासों में प्राथमिकता के साथ छात्रादार पौधे लगाएं जाएं। कमिश्नर ने कहा कि पौध रोपण में फर्जी आंकड़ें प्रस्तुत नही करें, बल्कि पौधों के जिंदा रहने की गारंटी रहें। ऐसी स्थिति में ही पोध रोपण करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के कार्यालय स्वच्छ और सुंदर होना चाहिए। दूर-दराज से आने वाले ग्रामीणों के लिए अच्छी बैठक व्यवस्था और पेयजल आदि की व्यवस्था होना चाहिए तथा जनपद पंचायतों में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगो के साथ संवेदनशील व्यवहार होना चाहिए और जनपद पंचायतों के कार्यो में पारदर्शिता और सुचिता होनी चाहिए। कमिश्नर ने मध्यान भोजन वितरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि मध्यान भोजन योजना को और अधिक कारगर और पारदर्षी बनाएं। कमिश्नर ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाडी केन्द्र अच्छे ढ़ंग से चले, इसमें जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का बेहतर योगदान हो सकता है। कमिश्नर ने कहा कि आंगनबाडी केन्द्र में बच्चों को नाश्ता नही मिल रहा है और फर्जी बिलिंग की जा रही है, इसमें तत्काल रोक लगना चाहिए और आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों को नाश्ता, मध्यान भोजन एवं संदर्भ सेवाएं मिलनी चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि आंगनबाडी केन्द्र समय पर खुले तथा उनके माध्यम से बच्चों और महिलाओं को पोषण आहार एवं संदर्भ सेवाएं मिले इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद पंचायत आंगनबाडी केन्द्रों की माॅनिटरिंग करें। बैठक में कमिश्नर द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मिलिन्द नागदेवे, संयुक्त आयुक्त ग्रामीण विकास विभाग श्री मगन सिंह कानेश एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे।