परंपरागतसौहार्द और शांति से मनाया जाएगा ईदुलफितर, सदर मोहम्मद फरीद

0

शहडोल। जिले के गौरवशाली संस्कारधानी नगरी की परंपरा अनुरुप इस बार भी ईदुल फितर का त्यौहार आपसी भाईचारे, सौहार्द और हर्षोल्लास पूर्ण मनाया जायेगा। सुबह 9:00 बजे ईदगाह धनपुरी में विशेष नमाज,नमाज-ए-ईदुल-फितर अदा की जाएगी।मदीना जामा मस्जिद सदर मोहम्मद फरीद

धनपुरी मदीना जामा मस्जिद कच्छी मोहल्ला के पेश इमाम मौलान मुफ़्ती तनवीर मुस्तुफा ने बताया की ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है, जिसे रमजान के 30 रोजों के बाद चांद दिखने पर मनाया जाता है, इस दिन दुनिया भर के मुस्लिम सुबह विशेष नमाज ईद की नमाज अदा करते हैं और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देते हैं, रमजान इस्लामिक कैलेंडर का सबसे पवित्र महीना माना जाता है, जिसमें मुस्लिम समुदाय सूर्योदय होने के पहले से लेकर सूर्यास्त तक रोजा रखते हैं। इस महीने में इबादत, जकात, सदका, फितरा (दान) और नेक कार्यों का विशेष महत्व होता है, ईद-उल-फितर रोजों की समाप्ति का प्रतीक होता है और इस पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया जाता है, चांद दिखने के ऐलान के बाद बाजारों में जबरदस्त चहल-पहल देखी जा रही है, मिठाइयों की दुकानों, कपड़ों के बाजार और गिफ्ट शॉप्स में भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग एक-दूसरे को बधाई देने और तैयारियों में जुटे हुए हैं, चांद दिखने की खबर के बाद बाजारों में रौनक बढ़ जाती है। ईद मनाने की तैयारी में समस्त मुस्लिम समुदाय खरीदारी में जुट गया है। नए कपड़े, सेवइयां, मिठाइयां और अन्य सामानों की खरीदारी तेज हो गई है। ईद-उल-फितर पर बड़ों द्वारा बच्चों को ईदी उपहार या पैसे देने का रिवाज है, जिसे बच्चे बड़े उत्साह से लेते हैं, इस दिन मीठे पकवान विशेष रुप से बनाए जाते हैं, जिनमें सेवइयां, शीर खुरमा और अन्य पारंपरिक मिठाइयां प्रमुख हैं, पूरे भारत में ईद का ऐलान होते ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ जाती है। ईद की तैयारियां शुरू हो गई हैं, सऊदी अरब में शनिवार, 29 मार्च 2025 को ईद-उल-फितर का चांद नजर आ गया था, चांद दिखने की आधिकारिक घोषणा के बाद रविवार को सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात कतर, कुवैत, बहरीन और अन्य खाड़ी देशों में ईद का त्योहार मनाया गया।
मदीना जामा मस्जिद सदर मोहम्मद फरीद ने कहा ईद की नमाज अदा करने के बाद देश-प्रदेश दुनियां में खुशहाली, अमन सुकून की दुआ मांगी जाएंगी। इस पाक त्यौहार को मुस्लिम अपने परिवार, पड़ोसियों, नगरवासियों के साथ भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए मिलजुल कर मनाते हैं। ईद के एस खुशियों भरे पर्व पर नगर के सभी गणमनय ने नागरिकों ने अपनी बधाई दी हैं, जिनमे वरिष्ठ पत्रकार सनत कुमार शर्मा, पंडित विनोद शर्मा, सदन लाल कपूर, सुभास गुप्ता,इशहाक मोहम्मद (बाडा लालू)मोहम्मद सलीम पार्षद, अब्दुल रहमान, असलम मामा,पत्रकार अतीक (खान बाबा), मोहम्मद रमजान मोलाई, मोहम्मद इमरान इम्मू,मोहम्मद तनवीर,मोहम्मद शाहिद, हाफिज दाऊद, मोहम्मद सिजान अंशू, मोहम्मद शान, मोहम्मद फैजान असलम, मोहम्मद अयान अशरफी,जावेद अशरफी टी. आईं.मोहम्मद आरिफ हसन बल्लू, मोहम्मद सदाब, मोहम्मद शाहबाज़, मोहम्मद हैदर, मोहम्मद अली, फजलुर रहमान, उबैदुर रहमान,मोहम्मद मूसा ज़ेन,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *