प्रसिद्ध ऐतिहासिक, पुरातात्विक और सांस्कृतिक केन्द्र सिरपुर में मुख्यमंत्री करेंगे अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिषद का शुभारंभ
jogi express
रायपुर,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 23 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध ऐतिहासिक, पुरातात्विक और सांस्कृतिक केन्द्र सिरपुर में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिषद (सम्मेलन) और सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसका आयोजन समस्त बौद्ध संगठनों और धम्मा अनुयायियों द्वारा किया जा रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर से दोपहर 2.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर तीन बजे सिरपुर (जिला महासमुन्द) पहुंचेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4.30 बजे रायपुर लौट आएंगे। सिरपुर में आयोजित हो रहे अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिषद एवं सांस्कृतिक महोत्सव के शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता भंते नागार्जुन सुरई ससाई (पूर्व सदस्य राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग) करेंगे। समारोह में प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री दयाल दास बघेल, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, लोकसभा सांसद श्री चंदूलाल साहू और विधायक डॉ. विमल चोपड़ा विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) खरोरा के कमांडेंट श्री नरेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहेंगे।