November 23, 2024

हत्या के आरोपी को बिजुरी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

0

पहले साथ में शराब पिए नशा होने पर बिबाद हुआ और उसी दौरान लोहे के सब्बल से लहुलुहान कर ,कर दी हत्या

अनूपपुर(अविरल गौतम )बिजुरी थाना में दिनांक 16जुलाई की रात 1 बजे के लगभग बिजुरी अस्पताल से ताहरीर आई की डोगरिया छोट सम्मारु नामक ब्यति जो घायल अवस्था मेंआया है जिसकी जांच की गई जो मृत्यु हो गई है इस आशय की खबर मिलते ही थाना प्रभारी पूरन लिलहरे ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए मार्ग दर्शन प्राप्त करते हुए थाना प्रभारी ने अपनी टीम गठित कर नगर में घेराबंदी करते हुए घटनास्थल का मुआयना करते हुए संदेह के आधार पर हीरालाल चौधरी पिता कन्धई चौधरी से बिजुरी पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने साथ में शराब पीने के दौरान शराब के नसें में बादबिबाद गाली-गलौच के साथ मारपीट हुई उसी दौरान लोहे के संबल से ही सम्मारु को मारना और हत्या करना स्वीकार किया बिजुरी क्षेत्र के डोगरिया छोट में 16 जुलाई की रात लगभग 8 बजे ग्राम डोंगरिया छोट में अलाऊद्दीन के खेत की तकवारी कर रहे सम्हारू कोल पिता छोटेलाल कोल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कटकोना तथा हीरालाल चौधरी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिस पर हीरालाल ने सम्हारू कोल के सिर पर सब्बल से मारकर उसकी हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने हीरालाल चौधरी निवासी सीएमपीआईडी कॉलोनी बिजुरी के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी हीरालाल चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की जानकारी देते हुए बिजुरी पुलिस ने बताया कि अलाऊद्दीन व हीरालाल द्वारा ग्राम डोंगरिया छोट में 10 एकड़ भूमि में पार्टर थे। जहां अलाऊद्दीन का नौकर सम्हारू उनके खेत की तकवारी करता था। 16 जुलाई की रात लगभग 8 बजे खेत में बने पंप हाउस में सम्हारू कोल और हीरालाल चौधरी ने शराब पी और नशे की हालत मे दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनो के बीच मारपीट हुई। जिस पर हीरालाल चौधरी ने गुस्से में आकर सब्बल से सम्हारू कोल के सिर व अन्य शरीर के अन्य हिस्सों में वार कर दिया। जिससे सम्हारू कोल वहीं गिर गया। जिसके बाद हीरालाल चौधरी ने अपने पार्टर अलाऊद्दीन को फोन कर सम्हारू को किसी अज्ञात द्वारा मारने व उसके खेत में पड़े होने की सूचना दी गई। जिसके बाद अलाऊद्दीन अपने खेत पहुंचा, तो हीरालाल कोल नही था। वहीं पंप हाउस के पास सम्हारू कोल पड़ा था, जहां अलाऊद्दीन ने सम्हारू कोल के पास गया तो सम्हारू कोल ने बताया कि उसका और हीरालाल चौधरी के बीच विवाद हो गया था, जिस पर हीरालाल ने उसके सिर पर सब्बल से मारा है और उसके बाद बेहोश हो गया। जिस पर अलाऊद्दीन ने उसे उपचार के लिए बिजुरी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हीरा लाल चौधरी को धारा 302आईपीसी की धारा के तहत आरोपी को गिरफतार करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया गया वहीं सम्मारू के शव को पंचनामा तैयार कर पुलिस ने पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया इसमें भूमिका निभाने वाले सब इंस्पेक्टर पूरन लिलहरे बिनोद नाहर सहायक उपनिरीक्षक उमेश तिवारी सहायक उपनिरीक्षक कमलेश तिवारी सहायक उपनिरीक्षक अमित यादव आरक्षक अजय परस्ते आरक्षक की भूमिका सराहनीय रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *