वैक्सीन महाअभियान के तहत निरंतर टीकाकरण जारी
कोरोना वोलेंटियर टीकाकरण महा अभियान के दसवें दिन भी टीकाकरण केंद्र में सहयोग प्रदान किया
अनूपपुर (अविरल गौतम )जिले के विकासखंड जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेडियारास हाई सेकेंडरी स्कूल में दिनांक 17 जुलाई को कोरोना टीकाकरण का दसवें दिन भी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मेडियारास सेकेंडरी स्कूल में 200 लोगों का वैक्सीनेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हुआ टीकाकरण महा अभियान के दसवें दिन जिला मजिस्ट्रेट सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन एवं जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय जी के नेतृत्व में आज पुन टिकाकरण केंद्र में सहभागिता निभाई वालेंटियर द्वारा ग्राम वासियों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। जन अभियान परिषद के सक्रिय कोरोना वालेंटियर्स द्वारा सेवा के साथ संवेदना का परिचय देते हुए टीकाकरण केंद्र में दिव्यांगजन को चिह्नित कर उनके शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है।कोरोना वालेंटियर द्वारा टिकाकरण केंद्र में सहयोग प्रदान किया गया|जिसमें कोरोना वालेंटियर के द्वारा आम जनों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया, 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी एवं लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया एवं लोगों को जागरूक किया गया की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है अफवाहों में बिल्कुल भी ध्यान ना दें कोरोना का टीका जरूर लगवाएं!
इनका रहा योगदान
आज के टीकाकरण महाअभियान दशवें दिन पुनः जन अभियान परिषद अनूपपुर में पंजीकृत कोरोना वॉलेंटियर मोहन सिंह,संतोष कोल देवमणि कोल अंशुमन बल एवं एएनएम रामवती वर्मा शशिकला राठौर देवकी पटेल एवं आशा कार्यकर्ता सीमा सेन मधु सोनी परवीन बानो द्वारा इस कार्य में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया