November 22, 2024

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय चिरमिरी में वर्चुअल सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम संपन्न

0

चिरमिरी – स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय चिरमिरी में तीन दिवस वर्चुअल सांस्कृतिक कार्यक्रम 15 जुलाई से 17 जुलाई के बीच मे उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम मुख्यता विद्यालय में बंटे चार सदनों क्रमश: :-महानदी ,शिवनाथ अरपा और इंद्रावती सदन के विद्यार्थियों के बीच परस्पर स्पर्धा के रूप में आयोजित हुआ। उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में सदनों के विद्यार्थियों द्वारा एकल गायन ,वादन नृत्य तथा नाटक का वर्चुअल प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जिला स्तर प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया। विद्यालय मे आयोजित इस प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम में प्राथमिक स्तर पर उन्नति दुबे (गायन ) , भाग्यश्री बडत्या ( नृत्य ) , नेहा एवम साथी (नाट्य कला ) यज़त शर्मा (वादन )का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया। पूर्व माध्यमिक स्तर पर मोहम्मद दानिश (गायन ) ,सरगम खटिक ( नृत्य ), प्राची एवम साथी (नाट्यकला ) श्रेया दाहिया (वादन )का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर चयन हुआ। हाई स्कूल स्तर पर कुनाल गौर (गायन ), प्रज्ञा सिंह चौहान (नृत्य ) , तन्मय सिंह एवम साथी (नाट्यकला ), विदित भट्टाचार्य (वादन ) का चयन हुआ। उच्चतर माध्यमिक स्तर पर सोहेब निजामी (गायन ) , रितु सिंह (नृत्य ), सौरभ ठाकुर एवम साथी ( नाट्यकला )एवं यश साहू (वादन ) का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर जिले स्तर हेतु चयन किया गया । कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर निर्णायक मण्डल में श्री मदनलाल सागर (व्याख्याता), रूपा सोनी (व्याख्याता) रितु रोजतिग्गा (सहायक शिक्षक) रहे , द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में निर्णायक मण्डलक में श्री दीपक कुमार (व्याख्याता), रूपा सोनी (व्याख्याता), जयालक्ष्मी (व्याख्याता) रहे तथा अंतिम दिवसीय कार्यक्रम पर निर्णायक मण्डल में उम्ना दास (व्याख्याता), शिल्पा प्रमोद (व्याख्याता) ,सुनील त्रिपाठी (टी.जी.टी) एवं रश्मि वधावन सदस्य संगनी महिला मण्डल चिरमिरी थे ।विद्यार्थियों के कौशल प्रदर्शन के आधार पर निर्णायक अंक दिए।कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डां. डी.के उपाध्याय ने कहा महामारी के इस दौर में विद्यालय में आयोजित इस वर्चुअल सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्देश्य विषम परिस्थितियों में भी छात्रों को चहुमुंखी विकास करते हुए एक सांस्कृतिक वातावरण देने का सार्थक प्रयास रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था के शिक्षक , शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा । संजय गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी ने चयनित छात्र , छात्राओं को जिले स्तर पर भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामना दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *