लॉकडाउन खुलते ही लापरवाही बिना मास्क वाले 22 लोगो से वसूले 3 हजार
अनूपपुर (अविरल गौतम )कोतमा
जुलाई महीने में कोरोना संक्रमण के प्रति लोग लापरवाह होते जा रहे हैं।16 जुलाई शुक्रवार को प्रशासन की संयुक्त टीम राजस्व पुलिस नगर पालिका ने बिना मास्क बाजारों में घूमने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया। एसडीएम ऋषि सिंघाई, एसडीओपी शिवेंद्र सिंह, तहसीलदार मनीष शुक्ला, सीएमओ विकास चंद्र मिश्रा थाना प्रभारी राकेश वैश ने नगर के मुख्य बाजारों का दौरा किया। बाजारों में ग्राहकों व दुकानदारों को हिदायत दी कि वे मुंह पर मास्क लगाकर रखें और दुकानों में भीड़ न होने दें। मास्क न लगाने वाले दुकानदारों पर एसडीएम ऋषि सिंघाई सख्त दिखाई दिये। बाजार में कपड़े एवं जूता चप्पल के शोरूम संचालक को जब बिना मास्क के देखा तो शोरूम में पहुंचकर उन्हें लताड़ लगाई और मास्क न लगाने पर उनका चालान काट दिया। एसडीएम ने कहा कि मास्क लगाना न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद जरूरी है। जिले में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया है।अगर यूं ही लापरवाही बरती गई तो स्थिति और खराब हो सकती है।शहर में व्यवस्था बनाए रखना दुकानदारों के हाथ में है।वे खुद भी मास्क् लगाएं और दुकान में आने वाले ग्राहकों को भी मास्क लगाने का संदेश दें। थाना प्रभारी राकेश वैश ने कहां लाकडाउन खुलने के बाद लोग बेधड़क बिना मास्क लगाए हुए भीड़ में आ जा रहे हैं। इसको रोकने के लिए पुलिस सख्त हो गया है। नगर सहित क्षेत्र में मास्क न पहनने वालों की जांच शुरू किया गया है। पुलिस भी बिना मास्क लगाए हुए लोगों पर चालानी कार्यवाही लगातार कर रही है।कोतमा तहसीलदार मनीष शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार को नगर के गांधी चौक, से पूरे बाजार क्षेत्र तथा ग्रामीण बाजारों में भी मास्क की जांच की गई।ना पहनने वाले दुकानदारों सहित नागरिकों पर भी चलानी कार्यवाही की गई जो लगातार जारी रहेगी। पुलिस विभाग एवं नगर पालिका के द्वारा कुल 22 लोगों का चालान किया गया जिसमें ₹3000 जुर्माने की राशि वसूल की गई ।