December 5, 2025

बस पलटी 1 की मौत कई घायल, पुलिस मौके पर, घायल को भेजा गया अस्पताल

0
IMG-20210717-WA0007

अनुपपुर (अविरल गौतम )जैतहरी

जैतहरी अभी अभी यात्रियों से भरी बस के पलटने की में खबर आया रही है ।जानकारी के अनुसार राजेन्द्रग्राम से जैतहरी की ओर जाने वाले मार्ग पर ठेही गौरेला के पास घटना होने की खबर है घटना में अभी एक की मौत व 10 लोगों के घायल होने की के हताहत होने की खबर है। घटना में घायल हुए लोगों को पुलिस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी भेज दिया गया हाय मौके पर अस्पताल जैतहरी एवं जैतहरी पुलिस की टीम मौकेेे पर है। बताया जा रहा कि चालक की लापरवाही से घटी है कुछ लोग सड़क पर मोड़ होने के कारण घटना घटी हैं। किरर मार्ग बंद होने के कारण राजेन्द्रग्रा, करपा, बेनीबारी, अमरकंटक जाने वाले लोगो को जैतहरी होकर जाना पड़ रहा है अगर किरर मार्ग जल्द शुरू नही किया गया तो दुर्घटना ऐसे ही होते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *