November 23, 2024

काेतवाली पुलिस द्वारा 24 घण्टें के भीतर किया गया लूट के 02 अपराधियाें को गिरफ्तार, (आटाे सहित लूट का मशरूका बरामद )

0

शहडोल (अविरल गौतम ) शहडोल पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी एवं उप पुलिस अधी. (मुख्या.) के मार्गदर्शन
में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली टीम के द्वारा दिनांक 15.07.2011 को कोतवाली थाना अन्तर्गत हुई लूट का खुलासा कर आरोपियों से लूट का मशरूका बरामद करने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । दिनांक 15.07.2021 को फरियादी प्रशांत यादव पिता दुर्गा दीन यादव निवासी बीज भंडार के पास सिंहपुर रोड़ थाना कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज काराया की सुबह लगभग 10 बजे वह अपने आटो क्र0MP18,R.3101 से स्टेडियम तरफ जा रहा था उसे गाँधी चैक पर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रूकवाया गया और सोहागपुर चलने के लिये कहा गया
रास्ते में जय स्तम्भ के पास दोनों व्यक्तियों द्वारा आटो रूकवा कर आटो चालक से आटो छुड़ा लिया गया और आटो तथा आटो चालक को लेकर बूढ़ी माता मंदिर के पास जंगल में ले जाकर फरियादी प्रशांत यादव से उसकी चांदी की चैन, चांदी की दो अंगूठी, मोबाईल फोन व आटो क्र.MP18.R.3101 को मारपीट कर छुड़ा लिया गया जिस पर फरियादी द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर भा0द0वि0 के तहत लूट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
प्रकरण की विवेचना के दौरान फरियादी के बताए हुलिया के आधार पर पुलिस द्वारा तत्काल
सक्रियता से खोजबीन करने पर शहीद खान पिता जफर खान उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड न. 04 गढ़ी थाना सोहागपुर जिला शहडोल व उसके साथी अर्जुन सिंह बरगाही पिता कमलेश सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड न. 02 गढ़ी थाना सोहागपुर जिला शहडोल का नाम सामने आने पर दोनों संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने
पर दोनों संदेहियों के द्वारा फरियादी प्रशांत यादव के साथ लूटपाट करना स्वीकार किया गया।
आरोपी शहीद खाँन के कब्जे से लूटा हुआ आटो क्रमांक MP18.R.3101 तथा आरोपी अर्जुन के कब्जे से लूटी हुई चांदी की चैन, चांदी की दो
अंगूठी, तथा माेबाईल फोन बरामद हुआ है।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं, जिनके विरूद्व थाना कोतवाली तथा थाना सोहागपुर में पूर्व से चोरी, अड़ीबाजी व मारपीट के कई अपराध पंजीबध्द हैं।
लूट की इस घटना का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के साथ उप निरी.विजय सिंह बघेल, सउनि राकेश सिंह बागरी, आर. सत्यप्रकाश मिश्रा, आर. मायाराम, आर. चा. हरेन्द्र सिंह, आर. रौनक पवार, आर. ईश्वर सिंह. की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *