स्मार्ट थाना के रूप में नवीन भवन का लोकार्पण कार्यक्रम के साथ हुआ फलदार पौधे का वृक्षारोपण
आशीष नामदेव
बुढ़ार।शुक्रवार को स्मार्ट थाने के रूप में थाने को परिवर्तित किया गया तथा अनूविभागीय पुलिस कार्यालय प्रांगण में पर्यावरण को संतुलित रखने के उद्देश्य से फलदार पौधा रोपण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का गार्ड ऑफ ऑनर से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, सर्व ग़ौरी गणेश जी का विधि विधान से पूजन अर्चन कर नवीन थाने का लोकार्पण सोहागपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी जनार्दन, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के अतिथि में फीता काट कर शुभारम्भ किया। साथ ही अब बुढ़ार एवं ब्योहारी थाना स्मार्ट थाने के रूप में जाना जायेगा। वूक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग है शुद्ध वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए वृक्ष अहम भूमिका निभाते हैं और हमें स्वच्छ वातावरण बनाए रखने एवं ऑक्सीजन प्रदान करता है। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने कहा कि शहडोल जिले के हर थानों में वृक्षारोपण कर लगभग 2000 पौधों को रोपित करा कर पौधों की देखभाल मैं स्वयं करूंगा और जरूरत पड़ी तो पुलिस अधिकारियों से पौधे के विकास की फोटो व्हाट्सएप एवं वीडियो कॉल्स के माध्यम से उन्हें सुरक्षित रखूंगा जिससे पौधों की देखभाल हो सके।
कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी महेंद्र सिंह का प्रमोशन होने पर उन्हें एडीजी, एवं पुलिस अधीक्षक ने फीती निकाल कर स्टार वैच लगाकर सम्मानित किया गया।
बुढार थाना परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में बीएसपी बीडी पांडेे, अखिलेश तिवारी,सोनाली गुप्ता कार्यसमिति भाजपा कार्य समिति सदस्य इंद्रजीत छाबड़ा, बुढा़र नगर पंचायत के अध्यक्ष कैलाश विश्वनानी, बुढार हनुमान खंडेलवाल, सुजीत सिंह चंदेल श्रीमती शालिनी सरावगी अतििरिक्त पुलिस महानिदेशक जी.जनार्दन, शहडोल पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी जी, एसडीओपी धनपुरी भरत दुबे ,बुढा़र थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे,भानू प्रताप सिंह, सुदीप सोनी,समीर मोहम्मद, रण बहादुुुर सिंह ,पुष्पेंद्रर ताम्रकार आशीष नामदेव भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं मंडल पदाधिकारी और पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।