November 23, 2024

महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा किया किशोरी बालिका स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित जानकारी देकर किया गया जागरूक।

0

शहडोल(अविरल गौतम )जयसिंहनगर महिला जिलाकार्यक्रम बाल विकास अधिकारी को परियोजना जयसिंहनगर अंतर्गत ग्राम पोषण दिवस अंतर्गत भ्रमण कर किशोरियो बालिकाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित जानकारी दिए गए ,समक्ष मे बालिकाओं के हीमोग्लोबिन जांच एवं बी एम आई के द्वारा किशोरियो को इस उम्र मे खानपान ,पोषण संबंधित जानकारी भी दिए गए ,साथ ही ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस अंतर्गत उपस्थित गर्भवती महिलाओं को जीवन के एक हजार दिवस के महत्व तथा आयरन की गोलियां नियमित लेने पर स्वास्थ्य पर साकारात्मक प्रभाव के बारे मे चर्चा की गयी ,साथ ही.साथ ,एनीमिया को दूर करने हेतु ,लोहे के कडाई मे नियमित भोजन ,किशोरियों को खानपान मे लौहयुक्त पोषक तत्व जैसे गुड चना ,अंकुरित अनाज, घरे मे ही उगै साग सब्जी ,गांव में ही उपलब्ध मौसमी फल लेने हेतु प्रेरित किया गया , श्री मती शालिनी तिवारी द्वारा ग्राम अमझोर ,दरौडी,वार्ड 2,सरवारी ,मे सभी ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस मे उपस्थित होकर ,किया गया महिलाओं एवं किशोरियो को जागरूक ,जिलाकार्यक्रम अधिकारी महोदया के साथ पर्यवेक्षक शहरी जयसिंनगर कल्पना शर्मा एवं पर्यवेक्षक झारा भी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *