कोरोना वालेंटियर टीकाकरण महाअभियान के नौवें दिन भी टीकाकरण केन्द्र में सहयोग प्रदान किया
सत प्रतिशत हो लक्ष्य कोरोना हो मुक्त
अनूपपुर (अविरल गौतम )जिले के विकासखंड जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंडियारास हायर सेकंडरी स्कूल और बापू चौक देवरी स्कूल में दिनांक 15 जुलाई को कोरोना टिकाकरण का नौवें दिन भी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मेंडियारास हायर सेकेंडरी स्कूल और बापू चौक देवरी स्कूल में 200- 200 लोगों को वैक्सीनेशन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हुआ! टीकाकरण महाअभियान के आज नौवें दिन पुनः कोरोना वालेंटियर ने अनूपपुर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन एवं जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय जी के नेतृत्व में आज पुन टिकाकरण केंद्र में सहभागिता निभाई वालेंटियर द्वारा सुबह से घर-घर जा कर जनसमुदाय को एवं ग्राम वासियों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। जन अभियान परिषद के सक्रिय कोरोना वालेंटियर्स द्वारा सेवा के साथ संवेदना का परिचय देते हुए टीकाकरण केंद्र में दिव्यांगजन को चिह्नित कर उनके शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है।कोरोना वालेंटियर द्वारा टिकाकरण केंद्र में सहयोग प्रदान किया गया|जिसमें कोरोना वालेंटियर के द्वारा आम जनों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया, 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया गया!
टीकाकरण केंद्र का एसडीएम कमलेश पुरी ने किया निरीक्षण!
कोविड को लेकर जिले में चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान एसडीएम कमलेश पुरी ने बुधवार को जिले में बनाए गए टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही लोगों से काविड का टीका अवश्य लगवाने के लिए अपील किया। उन्होंने सेंटरों पर उपयोग आने वाले सामग्रियों, लोगों के बैठने की व्यवस्था,व भीड़-भाड़ की स्थिति का कोरोना वालेंटियर से जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम ने कोरोना वालेंटियर से कहा कि हर हाल में सभी को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें और टीकाकरण केन्द्रो में सामाजिक दूरी का पालन करवाएं!
इस अभियान में जन अभियान परिषद अनूपपुर में सक्रिय वालंटियर मोहन सिंह, मनीष चौहान,अंशुमान बल,संतोष कोल देवमणि कोल और आशा कार्यकर्ता, स्कूल प्राचार्य, नोडल अधिकारी, सरपंच, स्व सहायता समूह, एएनएम कार्यकर्ता, पंच, जनपद सदस्य, जन प्रतिनिधि, सचिव का सराहनीय योगदान रहा