November 23, 2024

पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एक पिकअप अवैध शराब जप्त जयसिंहनगर

0

शहडोल(अविरल गौतम )जयसिंहनगर पुलिस ने मुखबरी के सूचना के पर नाकाबंदी करते हुए जांच के दौरान शराब की बड़ी खेप को जप्त कर कार्यवाही की है। गुरुवार की रात लगभग 11:12 बजे के आसपास थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा द्वारा कार्यवाही करते हुए लगभग 129 पेटी गोवा 21 पेटी आरसी 1 पेटी ओसी ब्लू कुल मिलाकर 151 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। सूत्रों द्वारा बताया गया कि उक्त शराब शहडोल बांन्ड से बुढार के ठेकेदार के दुकान केशवाही में जाना था, लेकिन केशवाही ना ले जाकर तस्करी के लिए रीवा की ओर ले कर निकल रहा था । इतने बड़े स्तर पर शराब की तस्करी को अंजाम देने में मैनेजर सनी सिंह के इशारे पर काम हो रहा था ज्ञात हो कि आर्या ग्रुप के सुनील सिंह सेंगर बुढ़ार दुकान के मालिक हैं, और इनका काम मैनेजर सनी सिंह देखता है ।आप सोच सकते हैं कि शराब की तस्करी इतने बड़े रूप में हो रही है कि शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी दुकान भी ना ले जाकर, सीधे-सीधे बांड से ले जाकर कालाबाजारी कर रहे हैं। इस तरह कानून की धज्जियां उड़ाने वाले शराब के ठेकेदार मैनेजर और वाहन मालिक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए शराब दुकान के लाइसेंस ही निरस्त कर देनी चाहिए। इतनी बड़ी खेत में बगैर मालिक के कोई भी नौकर लाखों की शराब पार नहीं कर सकता इसलिए शराब के ठेकेदार पर मामला पंजीबद्ध होना चाहिए। जिससे भविष्य में सीधे बांड से ले जाकर उक्त टी पी का गलत उपयोग ना हो सके। उक्त वाहन चालक मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है, अब आगे की कार्यवाही में देखना होगा कि बुढार शराब दुकान के ठेकेदार पर मामला पंजीबद्ध होता है या फिर रफा-दफा करके मैनेजर को आरोपी बना कर खानापूर्ति कर दिया जाएगा हालांकि यह सब तो बाद का विषय है ,आज तो पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करके शराब के तस्करों को पीछे धकेलने पर मजबूर कर दी है, इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम देने में नए थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने बड़ी भूमिका अदा की है साथ ही पूरा स्टाफ ने मिलकर उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *