November 22, 2024

जिले में मनरेगा से रोजाना बड़ी संख्या में मजदूरों को मिल रहा है काम

0

अनूपपुर (अविरल गौतम) 06 जुलाई 2021/ जिले में इस समय महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) मजदूरों के लिए मददगार बनी हुई है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिकों को रोजाना रोजगार के अवसर सुलभ करा रही है।

 जिले में इस योजना के जरिए मंगलवार को जिले की 275 ग्राम पंचायतों में 4005 कार्यों पर 33850 मजदूरों को काम दिया गया। इन कार्यों में आवास योजना के 1847 कार्य, जलसंरक्षण एवं संवर्धन के 1438 कार्य, सी.सी. रोड एवं सुदुर सड़क निर्माण के 118 कार्य तथा अन्य प्रकार के 602 कार्य शामिल हैं।     

  जिले की ग्राम पंचायतों में लगातार अलग-अलग तरह के निर्माण कार्यों के जरिए जरूरतमंद श्रमिकों को काम दिया जा रहा है। जिला पंचायत अनूपपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में मंगलवार को अनूपपुर जनपद में 4839 श्रमिकों को, जैतहरी जनपद में 11623 श्रमिकों को, कोतमा जनपद में 5118 श्रमिकों एवं पुष्पराजगढ़ जनपद में 12270 श्रमिकों को काम दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *