खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम
अनूपपुर (अविरल गौतम) 06 जुलाई 2021/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह 6 जुलाई से 13 जुलाई तक विभिन्न जिलों के भ्रमण पर रहेंगे। श्री सिंह 6 जुलाई को रात्रि 10 बजे भोपाल से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। आप 7 जुलाई को प्रातः 10ः30 बजे अनूपपुर पहुंचेंगे। 8 जुलाई को प्रातः 10 बजे से अनूपपुर से डिण्डौरी के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां दोपहर 12ः00 बजे से 1ः00 बजे तक जन-सामान्य, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं से विश्रामगृह में भेंट करेंगे। दोपहर 1ः00 बजे डिण्डौरी से मंडला के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां दोपहर 2ः30 बजे से 3ः30 बजे तक बैगा समुदाय के जनप्रतिनिधियों से विश्रामगृह में भेंट करेंगे। आप मण्डला में दोपहर 3ः30 बजे से दोपहर 4ः30 बजे तक जन-सामान्य, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं से विश्रामगृह में भेंट करेंगे।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री 9 जुलाई को दोपहर 12ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक कलेक्टर कार्यालय मंडला में जिला योजना समिति की बैठक में प्रस्तावित प्रस्तावों एवं जिले में चल रहे विकास कार्यों एवं जिला खनिज प्रतिष्ठान मद संबंधी समीक्षा करेंगे। दोपहर 1ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक कलेक्टर कार्यालय मंडला में कोरोना नियंत्रण समीक्षा एवं कोरोना की तीसरी लहर रोकने के संबंध में किए जा रहे उपायों पर जिला अधिकारियों एवं जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों के साथ समीक्षा करेंगे तथा क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों से चर्चा करेंगे। आप कलेक्टर कार्यालय मंडला में दोपहर 2ः00 बजे से 2ः30 बजे तक जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की समीक्षा करेंगे तथा दोपहर 2ः30 बजे से 3ः00 बजे तक जिले की राषन वितरण व्यवस्था की समीक्षा करेंगे एवं मंडला जिले में निवासरत विषेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करेंगे। आप दोपहर 3 बजे मंडला से ग्राम परासी अनूपपुर के लिए प्रस्थित होंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे।
श्री सिंह 10 जुलाई को प्रातः 9 बजे अनूपपुर से जिला रीवा के लिए प्रस्थित होंगे, जहां दोपहर 1ः00 बजे से 2ः00 बजे तक कलेक्टर कार्यालय में जिला योजना समिति की बैठक में प्रस्तावित प्रस्तावों एवं जिले में चल रहे विकास कार्यों एवं जिला खनिज प्रतिष्ठान मद संबंधी समीक्षा करेंगे। आप कलेक्टर कार्यालय रीवा में दोपहर 2ः00 बजे से 3ः00 बजे तक कोरोना नियंत्रण संबंधी समीक्षा करेंगे एवं कोरोना की तीसरी लहर रोकने के संबंध में किए जा रहे उपायों पर जिला अधिकारियों एवं जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की समीक्षा करेंगे एवं क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों से चर्चा करेंगे। आप दोपहर 3ः00 बजे से 4ः00 बजे तक जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान संबंधी समीक्षा करेंगे। श्री सिंह शाम 4 बजे से 5 बजे तक कलेक्टर कार्यालय रीवा में जिले की राषन वितरण व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। आप विश्रामगृह रीवा में शाम 5 बजे से 6 बजे तक जन-सामान्य, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
श्री सिंह 11 जुलाई को दोपहर 12 बजे रीवा से ग्राम परासी जिला अनूपपुर के लिए प्रस्थित होंगे। 12 जुलाई को रात्रि 11ः30 बजे ट्रेन द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थित होंगे एवं 13 जुलाई को प्रातः 10 बजे भोपाल पहुंचेंगे।