सामाजिक संगठनों के द्वारा जिला जेल अनूपपुर में विचार कार्यक्रम संपन्न
अनूपपुर (अविरल गौतम) जिला जेल अनूपपुर में कलेक्टर सोनिया मीणा के मार्गदर्शन में, गायत्री परिवार एवं राष्ट्रीय युवा संगठन के संयुक्त प्रयास से , जेल उपाधीक्षक श्री राघवेश अग्निहोत्री जी के आवाहन पर सामाजिक संगठनों के द्वारा विचारों का आदान-प्रदान किया गया। गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रेरक कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य रूप से शिक्षक ललन सिंह राठौर, बी आर राठौर, श्रीमती सरोज दीदी ने अपने अपने विचार रखे । गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य जी के माध्यम से लिखे गए पुस्तकों का वितरण किया गया एवं कॉपी और पेन वितरित की गई की ।गुरुदेव के द्वारा सद् विचार को गायत्री मंत्र को जब करें प्रातः काल सूर्य दर्शन कर प्राणायाम एवं योग का साधना करें उन्होंने यह भी कहा के हम जैसा सोचते हैं वैसा करते हैं वैसा होता है इसलिए अपने मन में अच्छा विचार लाएं अच्छा सोचे अच्छा करें। ताकि हमें जल्दी से जल्दी यहां से मुक्ति मिले और हम अपने परिवार के बीच में जा सके एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश शर्मा द्वारा गांधी विचार को लेकर अपनी बात कही मुख्य रूप से 4 अवस्थाओं पर प्रकाश डाला पदार्था अवस्था प्राण अवस्था जीव अवस्था ज्ञान अवस्था के साथ लालच लोभ मोह को छोड़ दिया जाए तो मनुष्य मानव से महामानव तक जा सकता है सत्य और अहिंसा हमारे लिए बहुत बड़ा हथियार है जिसका उपयोग और हम करते हैं तो निश्चित रूप से हमें इस जगह में नहीं रहना पड़ता साथ ही जिला जेल अनूपपुर के उप अधीक्षक महोदय ने अपने वक्तव्य में सामाजिक कार्यकर्ताओं का अपने बीच पाकर धन्यता में सोच के और उन्होंने यह भी कहा मैं दिन-रात ईश्वर से प्रार्थना करता हूं सूर्य भगवान से निवेदन करता हूं कि मेरे यहां जिला जेल में बंद बंदियों को जल्द से जल्द छुट्टी मिले और वह अपने परिवार के बीच जाकर अपना जीवन यापन कर सकें इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राम निहोर मिश्रा अरुण तिवारी नागेश शर्मा इंटक नेता जिला अनूपपुर कार्यालय के कार्यकर्ता श्री पलासिया जी एवं जिला जेल में बंदी गण उपस्थित रहे इस पूरे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश शर्मा ने किया