December 5, 2025

मुख्यमंत्री से साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू ने सौजन्य मुलाकात की

0
मुख्यमंत्री से साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष  संदीप साहू ने सौजन्य मुलाकात की

रायपुर, 6 जुलाई 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय में साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप साहू ने सौजन्य मुलाकात की।

इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री से राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्री संदीप साहू को साहू समाज युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि श्री संदीप साहू के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के साहू समाज के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर आगे आने का मौका मिलेगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि श्री संदीप साहू रायपुर के निवासी है। साहू समाज के प्रति उनके सामाजिक दायित्वों, समर्पण एवं नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयदत्त क्षीर सागर द्वारा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *