सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष बने दौलत कुंजाम

0

अर्जुनी – शहीद वीरनारायण सिंह कर्मभूमि जिला बलौदाबाजार में सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई भाटापारा का नयी कार्यकारिणी का गठन 4 जुलाई दिन रविवार स्थान आदिवासी भवन खपराडीह में उपस्थित सर्व आदिवासी समाज के वरिष्ठ जनो एवं सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से चयन/मनोनयन टेकसिंह ध्रुव संरक्षक सर्व आदिवासी समाज बलौदाबाजार अध्यक्ष मांवली महासभा अमर मंडावी संरक्षक युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज जिला उपाध्यक्ष मनोहर मंडावी, द्रोण ध्रुव मीडिया प्रभारी मांवली महासभा, जिला उपाध्यक्ष युवा प्रभाग अशोक मरकाम, प्रदेश मीडिया सचिव रूपेश नागवंशी के विशेष उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ।


सर्व प्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ बड़ादेव की पूजा अर्चना के साथ किया तत्पश्चात गठन की प्रक्रिया किया गया जिसमे सर्व सम्मति से मनोनयन किया गया जिसमें ब्लॉक पदाधिकारी
संरक्षक नीलकंठ ध्रुव अध्यक्ष दौलत कुंजाम उपाध्यक्ष मोती लाल मंडावी
उपाध्यक्ष बालाराम मरकाम सचिव उदल सिंह नेताम सहसचिव रविशंकर
नोहर छेदईहा फागुराम मरकाम एवं
कोषाध्यक्ष हनुमंत मंडावी को बनाया गया इसी तरह युवा प्रभाग में
संरक्षक नरसिंह नेताम अध्यक्ष नेहरू राम मरकाम उपाध्यक्ष लकेश्वर जगत
विक्रम ध्रुव बंद्री प्रसाद ध्रुव सचिव चंद्रप्रकाश ध्रुव सहसचिव यमन ध्रुव
कोषाध्यक्ष भीषम नेताम का मनोनयन किया गया। इस अवसर पर जगदीश छेदईहा आदिवासी सेना ब्लॉक अध्यक्ष भाटापारा हेमंत नेताम उमेंद्र ध्रुव शत्रुहन ध्रुव सर्व आदिवासी समाज भाटापारा के समाज प्रमुख उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *