November 23, 2024

नर्सो ने किया कामकाज बंद आज से अपनी मांगों को लेकर नर्सेस हड़ताल पर

0

शहड़ोल,बुढ़ार- कोरोनकाल में अपनी सेवाओं से लाखों लोगों की जिन्होंने ने ज़िन्दगी बचाई,व खुद अपनी जान जोखिम में डाल कर अपने परिवार की चिंता किए बिना अपने आपको मानव सेवा के लिए समर्पित करने वाली नर्सोस आज से सामूहिक हड़ताल पर चली गई, पूर्व में नर्सोस ने इस बावत स्वस्थमंत्री को पत्र लिखकर अपनी मांगों से अवगत कराते हुए कहा थी कि नियततिथि तक यदि हमारी माँगे पूरी नही होती तो हमारे संगठन द्वारा पूरे प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की जाएगी ,
कोरोनकाल में कई नर्सोस की सेवा के दौरान कोरोना की चपेट में आ जाने से उनकी मृत्यु हो गई जिससे अब परिवार के समक्ष और रोटी पानी की समस्या उत्पन्न हो गई सेवाओं में हमेशा उत्कृष्ट रहने वाली इन नर्सोंस को प्रशासन द्वारा इस तरह अनदेखी करना कहीं भारी न पड़ जाए, नर्सेेेसएसोसिएशन द्वार किए जा रहे सामुहिक हड़ताल से आने वाले दिनों में मरीजो को भारी दिक्कतों का सामना न करना पड़े इस पर प्रशासन क्या नियम और शर्ते मानती है यह सवाल अभी समय के हांथो में है, अब देखना यह है कि नर्सेस की निरतंर उपेक्षा सरकार को भारी न पड़ जाए


क्या है माँगे

1,पुरानी पेंशन योजना लागू की जाय
2,कोरोना काल मे शहीद हुए नर्सिंग स्टाफ के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने के साथ15 अगस्त को राष्ट्रीय कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया जाए
3,कोविड 19- में नर्सेस को सम्मानित करते हुए अग्रिम दो वेतन व्रद्धि का लाभ उनके वेतन के साथ दिया जाए
4,2018के आदर्श नियमो में संसोधन कर 70%,80%,90%,का नियम हटाया जाए एवम प्रतिनियुक्ति समाप्त कर स्थांतरण की प्रक्रिया शुरू की जाए
5, सरकारी कॉलेजों में सेवारत रहते हुए नर्सेस को उच्च शिक्षा हेतु आयु बंधन हटाकर मेल नर्स को सामान अवसर दिया जाए
6, कोरोनकाल में आस्थाई रूप से भर्ती की गई नर्सेज को नियमित किया जाए प्राइवेट कंपनियों से लगाई गई नर्सेस को भी नियमित किया जाए
7, मध्य प्रदेश में कार्यरत नर्सेस को एक ही विभाग में समान कार्य के लिए समान वेतन मान दिया जाए
8, वर्षों से लंबित पड़ी पदोन्नति को शुरू किया जाए नर्सेस को पेजिनेशन प्रमोशन दिया जाए अन्य राज्यों की तरह नर्सेस के पद नाम परिवर्तित किए जाएं।
9,साथ ही मेल स्टाफ की भी भर्ती की जाए
सामूहिक हड़ताल पर जाने से पहले नर्सेस एसोसिएशन द्वारा हड़ताल की पूरी रूपरेखा तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंपी,जिसमे उल्लेख किया गया था कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों के इलाज का बड़ा संकट उत्पन्न हो जाएगा इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन अपनी तैयारियां नर्से एसोसिएशन के हड़ताल में जाने से पूर्व सुनिश्चित करें।
ताकि किसी भी तरह की परेशानी न हो। नर्सेस एसोसिएशन ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि हमारी माँगे पूरी नही होती तो कल दिनांक 6/52021 से अनिश्चित कालीन के लिए होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *