जिला विधिक सेवा द्वारा बूढ़ार न्यायालय में रक्तदान शिविर कार्यक्रम संपन्न
शहडोल (अविरल गौतम )बूढ़ार न्यायाधीशों के साथ अधिवक्ताओं ने भी किया रक्तदान। बुढार प्राप्त जानकारी में आज 3 जुलाई को मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश में जिला विधिक सेवा शहडोल के द्वारा बुरहार न्यायालय में रक्तदान शिविर कैंप का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ जहां पर विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहार के अध्यक्ष अपार जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रकाश कसेर ने शुभारंभ किया जिनके साथ श्रीमती किरण kol अतिरिक्त अपर सत्र न्यायाधीश सहित न्यायाधीश गौतम सिंह मरकाम शोभना गौतम सिद्धार्थ शर्मा संगम सिंह एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रवेन्द्र प्रसाद तिवारी मौजूद रहे प्रथम रक्तदाता बुढ़ार न्यायालय के 65 साल के नियाज अहमद एडवोकेट ने किया उसके बाद न्यायाधीश गौतम सिंह मरकाम एवं संगम सिंह ने भी रक्तदान किया वही अधिवक्ताओं में विधिक सेवाटीम के अरविंद साहनी नितेश सिंह उमेश नामदेव के साथ बृजेश शुक्ला संघ के सचिव दीपक शर्मा मोहम्मद रिजवान इंद्र कुमार तिवारी आजाद सिंह नगर के उत्साही नौजवानों ने भी रक्तदान किया को कुल 27 लोगों यूनिट ने रक्तदान किया कार्यक्रम के समापन के समय जिला विधिक सचिव अपर सत्र न्यायाधीश अनूप त्रिपाठी जी एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रकाश कसेरजी के द्वारा सभी रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया जिस पर जिला विधिक सचिव त्रिपाठी जी ने कहा कि रक्तदान पीड़ित मानवता की सेवा है और इससे बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है आज न्यायधीश अधिवक्ता गण और नगर के अन्य रक्तदाता बधाई के पात्र हैं विधिक सेवा के अध्यक्ष अपर सत्र न्यायाधीश प्रकाश कसेर ने भी कहा कि आज हमारे क्षेत्र में रक्तदान का शिविर जो लगाया गया वह एक बहुत अच्छा कार्यक्रम किया गया है इस कार्यक्रम कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी लीगल टीम के अधिवक्ता के साथ सामाजिक संस्थाएं संघ के पदाधिकारी का मैं धन्यवाद देता हूं उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के अध्यक्ष रवेन्द्प्रसाद तिवारी अरविंद साहनी नितेश सिंह दीपक शर्मा मोहम्मद रिजवान बृजेश शुक्ला आजाद सिंह उमेश नामदेव आलोक रायमोहम्मद इस्लाम की भूमिका सराहनीय रही