November 23, 2024

इंद्रा नगर ,अमलाई में रहनें वाली बुजुर्ग महिला को कबाड़ियों से जान को खतरा…

0

JOGI EXPRESS

अमलाई,राजा चौधरी  इंद्रा नगर में रहनें वाली बुजुर्ग महिला सुभरातन बी नें अमलाई थानें में सिम्मा कबाड़ी से जान को खतरे को लेकर शिकायत दर्ज करायी है। महिला नें शिकायत दर्ज कराते हुये बताया कि वह इंद्रा नगर अमलाई कि वह पुस्तैनी निवासी हैं और अकेले रहती है। उनके घर के सामनें बाउंड्रीबाल से सटा हुआ एसईसीएल के फिल्टर प्लांट का मोटा पाईप लगा है जो लगभग 4 से 5 फिट कि गहराई में है। कुछ दिनों पहले उनके इलाके में कबाड़ का काम करनें वाले सिम्मा कबाड़ी नाम का व्यक्ति अपनें कुछ आदमियों के साथ चोरी कि नियत से वह पाईप खोद रहे थे जिससे काफी गहराई व गड्ढा़ हो गया इससे न सिर्फ एसईसीएल को लाखों का नुकसान होगा बल्कि आम जन और मवेशियों को भी जान का खतरा बना है और पीडित महिला का बाउंड्रीबाल भी गिरनें कि कगार पर पहुंच गया है। पीडित महिला नें जब इन लोगों को ऐसा करनें से मना किया तो उन्होंनें धमकाते हुये जान से मारनें की धमकी दी जिसके बाद महिला नें डॉयल 100 को भी इसकी सूचना दी, जिसके बाद वह वहां से भाग गये और दूसरे दिन महिला नें जाकर संबंधित जानकारी लिखित रुप से पुलिस थानें अमलाई में जाकर दी ,लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई और उसी रात को फिर सिम्मा कबाड़ी और उसके आदमी पीडित महिला के घर आ धमाके और जान से मारनें की धमकी दी और फिर पाईप खोदनें लगे जिसकी फिर शिकायत थानें में कि गई वहीं महिला को डर है कि उसकी जान को सिम्मा कबाड़ी से खतरा है वहीं कबाड़ी अपनी मनमानी से एसईसीएल को लाखों कि नुकसान पहुंचानें में लगा है और आमजन को भी इससे खतरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *