November 23, 2024

शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन की जमुई ग्राम की उपलब्धि का अनुशरण पूरे प्रदेश की ग्राम पंचायतों को करना चाहिए- मुख्यमंत्री चौहान

0

जमुईवासियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने पर मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों को दी बधाई


शहडोल( अविरल गौतम )01 जुलाई 2021- कोरोना वायरस अभी खत्म नही हुआ है हम सबको कोरोना के बीच ही जीने की कला सीखनी होगी। विशेषज्ञो के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर आने की आंशका है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही एक मात्र उपाय है। इस संजीवनी का उपयोग शहडोल जिले के जमुई ग्रामवासियों की तरह प्रदेश के हर ग्राम पंचायत को करने की जरूरत है। इस आशय के विचार प्रदेशके मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शहडोल प्रवास के दौरान जमुई ग्राम में शत-प्रतिशत टीकाकरण की उपलब्धि पर आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम में प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, जनजातीय कार्यमंत्री सुश्री मीना सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री एवं शहडेाल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल, विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, ब्यौहारी श्री शरद कोल, जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, आयुक्त शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक जी. जनार्दन, कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, ग्राम पंचायत सरपंच श्री भाईया लाल बैगा, उप सरपंच श्री मीनू सिंह उपस्थित रहें।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कोरोना संकट अभी टला नही है, कोरोना वायरस खतम नही हुआ है इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवष्यक सावधानियां बरतनी होगी। बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकले, दो गज की दूरी बनाकर रखें, भीड़-भाड़ में न जाए, बाजारों में भी भीड़ एकत्रित नही होने दें, स्वच्छता का ध्यान रखें तथा बिना किसी अपवाह में आए टीकाकरण अवश्य कराए। आपने कहा कि, अब जरूरत है मास्क नही तो सामान नही, वैक्सीनेषन नही तो दुकान नही पर अमल करने की। जमुई ग्राम के लोगों ने इंग्लेण्ड और अमेरिका से भी आगे निकलकर जागरूकता का परिचय दिया है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि प्रदेश सरकार का नारा है रामजी चिड़िया राम जी खेत अर्थात् गरीबों के लिए सरकार के खजाने खुले हुए है। सरकार ने नवम्बर माह तक 5 किलो निःशुल्क एवं 5 किलो एक रूपये मूल्य पर उचित मूल्य दुकान के माध्यम से गरीबों को अनाज वितरण करने का निर्णय लिया है। अगस्त माह से 10 किलो अनाज के पैकेट में अनाज का वितरण किया जाएगा।

राजस्व सेवा अभियान के तहत नामातंरण तथा टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड़ के प्रमाण-पत्र वितरित- ग्राम जमुई में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल संभाग में 01 जून से शुरू किये गए राजस्व सेवा एवं ग्राम सेवा अभियान के तहत सौरभ को नामातंरण प्रमाण-पत्र, सुधा पाण्डेय, गंगू तथा लालमन को टीकाकरण प्रमाण-पत्र एवं सेजल साहू को आयुष्मान कार्ड़ का वितरण किया।
ग्राम जमुई मंे ग्राम पंचायत भवन तथा आॅगनवाड़ी केन्द्र भवन का मंत्री ने किया भूमि पूजन- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज शहडोल जिले के प्रवास के दौरान ग्राम जमुई में 20 लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत भवन तथा 7 लाख 80 हजार रूपये की लागत से बनने वाले आॅगनवाड़ी भवन की आधारशिला रखी। भवन के निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा कराया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम जमुई में सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा भी की। कार्यक्रम का संचालन दिलीप अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम में प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, जनजातीय कार्यमंत्री सुश्री मीना सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री एवं शहडेाल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल, विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, ब्यौहारी श्री शरद कोल, जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, आयुक्त शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक जी. जनार्दन, कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, ग्राम पंचायत सरपंच श्री भाईया लाल बैगा, उप सरपंच श्री मीनू सिंह उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *