November 22, 2024

इनडोर स्टेडियम की मुख्यमंत्री से मांग वैश्य महासम्मेलन इकाई ने की

0

आशीष नामदेव

बुढ़ार।आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर शहडोल संभाग के कोयलांचल क्षेत्र धनपुरी,बुढ़ार नगर परिषद एवं व्यापारिक ,सामाजिक ,धार्मिक राजनीतिक ,संगठनों ने मिलकर बुढ़ार में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का काम कर बुढ़ार नगर का नाम पूरे भारत वर्ष में उल्लेखित कराया । शहडोल कलेक्टर डाॅ सतेन्द्र सिंह एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हम सब का हौसला बढ़ाया इसलिए यह सराहनीय कार्य बुढ़ार नगर परिषद कर पाया l वैक्सीनेशन शत प्रतिशत कर मध्यप्रदेश में नाम रोशन किया l और बुढार नगर का नाम भी पूरे मध्यप्रदेश में रोशन किया है । प्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री को नगर के प्रमुख वर्ग के लोगों ने आभार व्यक्त किया हैं,जिन्होंने हम लोगों के हौसला बढ़ाया और हम लोगों ने आगे बढ़ चढ़कर बुढ़ार निश्चित शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया।
इनडोर स्टेडियम की मांग मुख्यमंत्री श्री चौहान से वैश्य महासम्मेलन ज़िला इकाई के जिला महामंत्री विजय ताम्रकार ने मांग करते हुए बताया कि बुढ़ार नगर के लिए एक विशेष मांग है जो बहुत दिनों से चली आ रही है
1–बुढ़ार नगर में एक सर्व सुविधा युक्त ऑटो टोरियम या इंनडोर स्टेडियम का निर्माण 2-बुढ़ार नगर परिषद,धनपुरी नगरपालिका, बकोह नगर पंचायत नगर पंचायत,लालपुर,जरवाही ग्राम ,सरई कापा, खैरहा, करकटी, विक्रमपुर चुटकुला बरतारा ग्राम पंचायत को मिलाकर नगर निगम बनाया जाएl
3-अमलाई चौक से लेकर मारुति नंदन पेट्रोल पंप तक डिवाइडर मॉडल रोड का निर्माण कराये जाने कि मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *