शो पीस बनकर रह गई एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में
अनूपपुर (अविरल गौतम) जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुनगा में खड़ी एंबुलेंस में न ड्राइवर और नाही डीजल का व्यवस्था है जिस कारण मरीजों के सुविधा के लिए एंबुलेंस मात्र शोपीस बनकर रह गई है ऐसे में क्षेत्र वासियों को तत्काल नहीं मिल पाती बताया जाता है कि व्यवस्था को देखते हुए एंबुलेंस के लिए दो ड्राइवर 1 दिन में और एक रात में होनी चाहिए और डीजल का भी व्यवस्था होना चाहिए लेकिन उपयोग ना होने के कारण उक्त एंबुलेंस कबाड़ होते जा रहा है
एक्स-रे मशीन की आवश्यकता – श्रीराम केवट
फुनगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत लगभग 1 लाखकी आबादी के बीच में एक बड़ा अस्पताल सेंटर में है और नेशनल हाईवे मार्ग से होते हुए कई गांव बसे हुए हैं आए दिन हाईवे में दुर्घटना होते रहता है जिसके लिए मरीजों को गंभीर अवस्था में अनूपपुर जिला अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते हैं और सोनोग्राफी का व्यवस्था भी नहीं है जो फुनगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होना जरूरी है सबसे प्रथम डिजिटल एक्सरे मशीन द्वितीय सोनोग्राफी मशीन बहुत ही जरूरी है समाजसेवी श्री राम केवट ने बताया किफुनगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं लगभग आसपास के 40- 50 गांव के गर्भवती महिलाएं यहां पर अपना स्वास्थ्य वह अपने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए लगातार आते जाते रहते हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या जब जाती है सोनोग्राफी के समय में जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है जिसके कारण मरीजों को अनूपपुर प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटर में जाना पड़ता है जिसमें काफी अधिक राशि देना पड़ता है उन्हें ऐसे गरीब अंचल क्षेत्र के महिलाएं भी आते हैं जिनके पास खाने के व दवाई के किराए के भी पैसे नहीं रहते हैं वह अनूपपुर में जाकर सोनोग्राफी कराते हैं जिसमें उन गर्भवती महिलाओं को परेशानियां झेलनी पड़ती है केवट ने यह सभी समस्याएं को खत्म किया जाए और सोनोग्राफी मशीन फुनगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध कराया जाए