पटवारी संघ ने वर्षों से लंबित मांगों के निराकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर (अविरल गौतम )मध्य प्रदेश पटवारी संघ जिला इकाई अनूपपुर के तत्वाधान में पटवारी संघ की वर्षों से लंबित मांगों के निराकरण को लेकर कलेक्टर अनूपपुर स्वाति मीणा को संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार तिवारी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहां गया की मध्य प्रदेश के पटवारी संवर्ग निरंतर किसानों व शासन मध्य कड़ी के रूप में कार्य कर शासन के अधिकांश योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कर रहा है अल्प संसाधनों के बावजूद मध्य प्रदेश का पटवारी शासन व किसान हित के प्रति दिन संकल्पित है और विभिन्न प्रकार के तकनीकी सॉफ्टवेयर मोबाइल एप वेब पोर्टल पीएसएम मशीन तकनीकी उपकरणों आदि तकनीकी व विभागीय कार्यों का कुशल संपादन कर रहा है साथ ही शासन के 56 विभागों का कार्य कर रहा है जिससे किसानों में शासन की उज्जवल छवि निर्मित होकर उनका आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण होने का साथ ही राजस्व विभाग मध्यप्रदेश शासन को भारत सरकार द्वारा निरंतर सम्मान प्राप्त हो रहा है 24 घंटे सातों दिवस निरंतर कार्यों के संपादन किए जाने के उपरांत भी आज तक वर्षों से पटवारी संघ की न्याय उचित मांगों के संबंध में निरंतर ज्ञापन देने एवं अवगत कराने के उपरांत भी शासन द्वारा निराकरण नहीं किया गया है शासन द्वारा विगत कई वर्षों से केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है किंतु कोई मांग पूर्ण नहीं की गई है जिससे प्रदेश के पटवारियों में निराशा का भाव होकर मनोबल प्रभावित हो रहा है एवं आए दिन पटवारियों की मौतें हो रही हैं
यह है प्रमुख मांगे
जिन मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया उसमें पटवारियों का ग्रेड पे अठाईस सौ करते हुए समयमान वेतनमान विसंगति को दूर की जाए गृह जिले में पद स्थापना की जाए नवीन पटवारियों की सीपीसीटी की अनिवार्यता संबंधी नियम समाप्त किया जाए आदि शामिल हैं ज्ञापन सौंपते समय पटवारी संघ जिला इकाई अनूपपुर अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे