मा नर्मदा जी के उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक के जंगलो में नही रूक रही पेड़ों की कटाई
अनूपपुर(अविरल गौतम )अमरकंटक जैसा कि हम सब जाने है विगत कई वर्षो से अमरकंटक के जंगलो में पेड़ों की कटाई लगातार जारी है जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ वन विभाग ही जिम्मेदार है कयोंकि शुरू से ही वन विभाग अपनी जिम्मेदारी सही तरिके से नहीं निभा पा रही है जिसके कारण घटती जंगलो का जिम्मेदार शासन प्रशासन में बैठे आला अधिकारी ही है मैने तो वन विभाग के कर्मचारियों को जंगलो में शराब पी कर डियूटी करते पाया है जिस विभाग के अधिकारी खूद नशे में है उनसे जंगल सरक्षंण की उम्मीद कैसे की जा सकती है सड़क से लगे हूए पेड़ जब सुरक्षित नही है तो अंदर के जंगल कैसे सूरक्षित होंगे