November 23, 2024

सत प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रयासरत है संयुक्त दल

0

शहडोल(अविरल गौतम )धनपुरी सत प्रतिशत शहर में वैक्सीनेशन करने को लेकर अब संयुक्त दल का प्रयास में तेज होता हुआ देखा जा रहा है लोगों को टीकाकरण करने के लिए जमीनी मैदान पर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा नगर पालिका अधिकारी रवि करण त्रिपाठी नगर निरीक्षक धनपुरी ओमेश्वर ठाकरे स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन से टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए घर द्वार जाकर जिन्हें टीका नहीं लगा है उन्हें लगाया जा रहा है शहर के अंदर आज मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन से टीकाकरण को लेकर जो शुरुआत की गई वह प्रयास भी पूरी तरह से सफल होता हुआ नजर आया और शाम होते होते करीब 100 लोगों का मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन से टीकाकरण किया गया।

तीसरी लहर के मद्देनजर इस अभियान को सफल बनाने के लिए जो प्रयास शुरू किया गया है वह सफलता की ओर भी बढ़ रहा है जिस तरह से अधिकारियों की टीम मैदान में आकर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने को लेकर घर घर पहुंच रही है वह सफल होता हुआ भी दिख रहा है।

एसडीएम एवं नगर पालिका प्रशासक धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा कि वैक्सीन हर किसी को लगवाना होगा क्योंकि यह हमारी सुरक्षा के लिए है और कोरोनावायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन ही एक सफल हथियार कहा जा सकता है वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि इसे लेकर जागरूक होने की जरूरत है क्योंकि यह हमारे जीवन की सुरक्षा के लिए कितना महत्वपूर्ण है सभी को इसे लेकर समझना होगा क्योंकि पूरे देश के अंदर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करके टीकाकरण किया जा रहा है देशभर में लोग बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाने का काम कर रहे हैं हर किसी को यह बात समझना होगा कि वैक्सीन हमारी सुरक्षा के लिए है।

एसडीम श्री मिश्रा ने कहा कि धीरे धीरे शहर शहर गांव गांव में टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्सुकता भी देखने को मिल रही है जिस तरह से दूसरी लहर में कोरोनावायरस के मामले खतरनाक रूप से आगे बढ़े थे उसे देखते हुए कोरोनावायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन काफी महत्वपूर्ण है हम स्वयं  वैक्सीन लगवाएं और इसे लेकर लोगों को भी जागरूक करें।

मैदान में पुलिस भी निभा रही अपनी जिम्मेदारी-

धनपुरी शहर के अंदर टीकाकरण को लेकर प्रशासनिक अमले के साथ धनपुरी पुलिस भी अपनी सराहनीय जिम्मेदारी को निभाते ही देखी जा रही है नगर निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन के साथ चल रहे हैं और टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं यहां तक की यह हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है इस बात को लोगों को बता कर समझाने में भी अपनी सराहनीय भूमिका निभा रहे यहां तक की शहर की सड़कों पर लगातार वह थाने स्टाफ के साथ टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करने में जो प्रयास दिखाते हैं उसकी भी लोग सराहना करते हैं उन्होंने कहा कि टीकाकरण हर किसी को लगवाना जरूरी है और इसके महत्व को हर कोई समझे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *