कोयलांचल में शत् प्रतिशत वैक्सीनेशन से कोरोना संक्रमण मे लगा अंकुश मौके पर पहुंची स्वास्थ्य टीम
आशीष नामदेव
बुढ़ार।कोयलांचल क्षेत्र धनपुरी,बुढ़ार में वैक्सीनेशन को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला जिससे कोरोना संकमण के रोगियों में गिरावट आई है लेकिन आमजन की जरा सी लापरवाही एवं अनदेखी के कारण और विना वैक्सीन के कारण खुले जगह पर विना मास्क के घूमने से आप संक्रमित हो सकते है
ऐसा ही वाकया रविवार को रेलवे कालोनी वार्ड न 6 लापरवाही करने का मिला है सूचना मिलते ही सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार की टीम त्वरित संपर्क करने मौके पर पहुंचे हैं। स्वास्थ्य टीम बुढार तीन दल के साथ पहुची पहला दल कोरोना संक्रमित के परिवार और उनके आस पास रहने वाले घरों के सदस्यों की जांच की जिसमें लगभग 84 लोगो की स्क्रीनिंग सर्दी खांसी बुखार की जाच की गई दूसरा दल ने 26 लोगों का स्पेलिंग किया जो सभी निगेटिव मिले और तीसरी टीम ने घर घर दस्तक देकर16 लोगो को वैक्सीन लगाई। सीएमएचओ मेघ सिंह सागर ने मौके पर पहुंचे कर कहा कि घर से बाहर निकलने के पहले मास्क, एवं सेनेटाइजर और आपसी दुरी बनाकर रखें वैक्सीन के लिए लौगौ को जागरूक करें, एवं शासन की गाइड लाइन का पालन करें,वार्ड के पार्षद अरविंद सिंह और मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एम एस सागर ने कोरोना संक्रमित के परिवार से भेट की और आस पास के घरों के लोगो को समझाकर वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया तब लोगो ने वैक्सीन लगवाई
इस टीम मे सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार ब्लाक मेडिकल अधिकारी आर के वर्मा वी पी एम नरेंद्र विश्वकर्मा सुपर वाईजर राजकुमार मेहतो एवं आंगनबाड़ी के सभी आशा कार्यकर्ताओ का सराहनीय सहयोग रहा।