सैनिक, कर्मचारी, पेंशनभोगी को शीघ्र डी.ए. का भुगतान किया जाये – कांग्रेस
रायपुर/27 जून 2021। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एम.ए. इकबाल ने केन्द्र सरकार से सैनिक, पूर्व सैनिक, कर्मचारी, पेंशनभोगी वर्ग के लोगों को पिछले जनवरी 2020 से 17 प्रतिशत महंगाई भत्ते को फ्रिज किया जाना दुखद बताया है, साथ ही इसके बाद 3 प्रतिशत एवं 4 प्रतिशत डीए बढ़ा है इसका डी.ए. के एक साथ बकाया एरियर्स राशि का भुगतान किया जाना चाहिये। कोरोना संक्रमण काल में सरकार ने इन्हीं कर्मचारियों के कार्यो के दम पर इस महामारी से निपटा था। सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मचारियों के अलावा अन्य लोगों ने भी अपनी जान की आहूति दी थी। इस संबंध में श्री राहुल गांधी जी ने ट्वीट कर डी.ए. देने के समर्थन में केन्द्र सरकार द्वारा 1 करोड़ 15 लाख कर्मचारियों की की उपेक्षा किये जाने पर केन्द्र सरकार द्वारा 37500 करोड़ की लूट करना अपराध कहा है जो बिल्कुल सत्य है। केन्द्र की मोदी सरकार एक तरफ महंगाई को रोकने में असफल है वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों का महंगाई भत्ता रोक कर मनोबल गिरा कर उन पर अत्याचार कर रही है। ऐसी स्थिति में केन्द्र सरकार को शीघ्र महंगाई भत्ता एरियर्स राशि सहित देने की कांग्रेस पार्टी मांग करती है।