स्व-सहायता समूहों को प्राथमिकता के साथ खाद्यान्न मुहैया कराएं- कमिश्नर
शहडोल (अविरल गौतम )26 जून 2021- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने आॅगनवाड़ी केन्द्रों में सांझा जूल्हा कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों को भेाजन मुहैया कराने वाले स्व-सहायता समूहों को प्राथमिकता के साथ खाद्यान्न मुहैया कराने के निर्देश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को दिए है। कमिश्नर ने कहा है कि, स्व-सहायता समूहांे को सांझा जूल्हा कार्यक्रम के क्र्रियान्वयन हेतु सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ खाद्यान्न उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने सभी महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियो को निर्देश दिए हैं कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सांझा जूल्हा कार्यक्रम के लिए खाद्यान्न का उठाव करें, खाद्यान्न नही मिलने की स्थिति में संबंधित जिले के कलेक्टर के संज्ञान में खाद्यान्न उपलब्ध नही होने की स्थिति में अवगत कराएं। कमिश्नर ने कहा है कि, किसी भी स्थिति में सांझा जूल्हा कार्यक्रम के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार का गतिरोध उत्पन्न नही होना चाहिए। सांझा जूल्हा कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों को भरपेट भोजन मिलना चाहिए इससे कुपोषण की कमी परिलक्षित होगी।