November 22, 2024

शहडोल संभाग के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका का विस्तार करें- कमिश्नर

0


आॅगनवाड़ी केन्द्र आरोग्य केन्द्र के समान कार्य करें- कमिश्नर
शहडोल (अविरल गौतम) आॅगनवाड़ी कार्यकर्ता मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें- कमिश्नर
कमिश्नर ने की संवेदना अभियान की समीक्षा


शहडोल 26 जून 2021- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के सभी आॅगनवाड़ी केन्द्रांे में पोषण वाटिकाओं का विस्तार करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा है कि, सभी आॅगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिकाओं के माध्यम से सब्जियों का उत्पादन होना चाहिए आॅगनवाड़ी केन्द्रों में लौकी, टमाटर, तर्राेई, पालक एवं अन्य सब्जियों का उत्पादन होना चाहिए तथा इनका उपयोग गांव के बच्चों के पोषण में होना चाहिए। कमिश्नर ने कहा है कि, पोषण वाटिकाओं के विकास के लिए कृषि वैज्ञानिकांे के माध्यमांें से आॅगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उन्नत तरीके से सब्जी उत्पादन का प्रशिक्षण दिलाएं। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा शुक्रवार को संवेदना अभियान की समीक्षा के दौरान शहडोल संभाग के सभी परियोजना अधिकारियों को निर्देशित कर रहें थे। कमिश्नर ने कहा कि शहडोल संभाग के सभी आॅगनवाड़ी केन्द्र आरोग्य केन्द्रो के समान कार्य करें यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि, आशा कार्यकर्ताओ के पास जो दवाईयां रखी रहती है वें दवाईयां आॅगनवाड़ी केन्द्रों में रखी जाए तथा बच्चों और महिलाओं को उपलब्ध कराई जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के हाईवार्डन एरिया पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा इस एरिया में संदर्भ सेवाओं एवं अन्य सेवाओं की निरंतर माॅनिटरिंग की जाए। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने निर्देश दिए है कि, सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आॅगनवाड़ी कार्यकर्ता मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि, वर्षाकाल में संक्रामक रोगों की निरंतर माॅनिटरिंग होनी चाहिए, संक्रामक रोगों की सूचना मिलने पर संबंधी क्षेत्र में तत्काल चिकित्सकों का दल भेजना सुनिश्चित किया जाएं। उन्होने कहा कि, संक्रामक रोगो की रोकथाम के लिए समय पर कार्यवाही होनी चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि दूर-दराज के क्षेत्रों की आशा कार्यकर्ता के पास सोमवार तक दवाइयां पहुंच जाना चाहिए इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही नही बरती जाएगी।
बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग एल.एन. कण्डवाल, संयुक्त संचालक कृषि श्री जेएस पेन्द्राम, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री जगदीश सरवटे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एमएस सागर, शहडोल संभाग के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, सहायक संचालक उद्यान श्री मदन सिंह परस्ते सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *