शासन के आदेश को नही मान रहा थाना प्रभारी,प्रशासनिक अधिकारी पर दवाब बना कर रहा प्रताड़ित
जिले एवं विभाग के जिम्मेदारों से की शिकायत
अनूपपुर( अविरल गौतम )जिले के नवगठित नगर परिषद डूमर कछार में भर्ती प्रक्रियाओं को लेकर आ रही शिकायत की जांच, की आड़ में डाले जा रहे दवाब की खुशी में मध्यप्रदेश शासन एवं सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश को ना मानते हुए जिले के पुलिस थाना रामनगर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक थाना प्रभारी विजय सिंह के द्वारा नवगठित नगर परिषद डूमर कछार के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीएमओ जैसे प्रशासनिक अधिकारी के ऊपर अनैतिक दबाव डालते हुए जांच को लेकर परेशान किया जा रहा है जिसकी शिकायत मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा जिले के कलेक्टर पुलिस अधीक्षक कमिश्नर आईजी को देते हुए उल्लेख किया गया है कि मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश को न मानते हुए तत्कालीन थाना प्रभारी विजय सिंह , ( सहायक उपनिरीक्षक ) द्वारा शासन के आदेश की अवहेलना कर अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। शिकायत पत्र में उल्लेख है कि संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर 01- थाना रामनगर का पत्र क्रमांक शि / 49 / 21 दिनांक 04/06/2021 02- थाना रामनगर का पत्र क्रमांक शि / 49 / 21 दिनांक 13/06/2021 03 – म 0 प्र 0 शासन सामान्य प्रशासन विभाग का पत्र क्रमांक एफ 15-01 / 2014 / 1-10 भोपाल दिनांक 26/12/2020 के संदर्भित पत्र क्रमांक 01 एवं 02 द्वारा शिकायत की जाँच के लिऐ विजय सिह सहायक उपनिरीक्षक द्वारा शासन के आदेश के विपरीत बिना नगरीय प्रशासन एवं विकास के सक्षम स्वीकृति के जॉच हेतु बार बार अभिलेख मांगे जा रहे है , तथा अनावश्यक रूप से मुझे एवं मेरे अधीनस्थ कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है । म 0 प्र 0 शासन सामान्य प्रशासन विभाग के संदर्भित पत्र क्रमांक 03 पत्र क्रमांक एफ 15-01 / 2014 / 1-10 भोपाल दिनांक 26/12/2020 में स्पष्ट लेख है कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 17 – ए के अनुसार किसी लोक सेवक के द्वारा शासकीय कृत्य या कर्तव्यों के निर्वहन में की गई शिफारिसों या किये गये विनिश्चय के संबंध में अपराधों की जॉच या पूछताछ या अन्वेषण किसी पुलिस अधिकारी द्वारा बिना राज्य शासन की पूर्वानुमति के नही किया जा सकता । यह बात श्री सिंह को बताई जा चुकी है , किन्तु उसके विपरीत उनके द्वारा कहा जाता है कि , मै शासन के आदेश को नहीं मानता मुझे कोई अनुमति लेने की आवश्यकता नही है ।यहां मेरा खुद का शासन चलता है। मै स्वयं सक्षम हूँ । पीड़ित अधिकारी कर्मचारियों ने जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि विजय सिंह द्वारा शाासन के विपरीत कार्य करने एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने को लेकर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाय ।