खन्नौधी में अवैध क्लीनिक को किया सील, FIR के लिए लिखा पत्र
राहुल सिंह राणा
शहडोल। खन्नीधी में अवैध रूप से क्लीनिक संचालित करने पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध क्लीनिक को सील किया गया हैं।
जानकारी अनुसार गुरुवार की देर शाम लगातार मिल रही शिकायतों पर कार्यवाही की गई है। एसडीएम जयसिंहनगर के निर्देश पर ग्राम खन्नौधी में सेन्ट्रल बैंक के पास संचालित श्रीप्रसाद तिवारी द्वारा अवैध क्लीनिक पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।
उक्त निर्देश के परिपालन में खण्ड चिकित्सा अधिकारी गोहपारू एवं डॉ अजय पटेल चिकित्सा अधिकारी खन्नौधी, सन्तोष चौधरी फर्मासिस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहपारू एवं प्रभारी खण्ड विस्तार एल. बी सिंह द्वारा उक्त अवैध संचालित क्लीनिक का निरीक्षण किया गया श्रीप्रसाद तिवारी अवैध क्लीनिक संचालक द्वारा कोई भी क्लीनिक संचालन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका एवं 44 अलग-अलग एलोपैथिक दवाइयां बरामद की गयी। जिसे जप्त कर अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को सील किया गया।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा थाना प्रभारी गोहपारू को FIR के लिए लिखा पत्र लिखा गया है। जिसमें अवैध एलोपैथिक क्लीनिक संचालक से प्राप्त 44 प्रकार की एलोपैथिक दवाइयों की सूची देते हुये। श्रीप्रसाद तिवारी के विरुद्ध FIR दर्ज करने को कहा गया हैं।