जिले से छत्तीसगढ़,और उत्तरप्रदेश,की यात्री बस सेवा हुई प्रारंभ
जनता को मिलेगी बेहतर सुविधा, ट्रैफिक बढ़ने की उम्मीद
अनूपपुर (अविरल गौतम )राजनगर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, और महाराष्ट्र के लिए आने जाने वाली बस सेवा पर मध्यप्रदेश शासन ने रोक लगा रखी थी। अब अनलाँक की प्रक्रिया में फिर से उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, के बीच बस की यात्रा सुविधा प्रारंभ हो रही है। अनूपपुर जिले से छत्तीसगढ़ जाने के लिए उत्तरप्रदेश जाने के लिए अब यात्री बसो का संचालन 16 जून 2021 से प्रारंभ हो रहा हैं। शासन के इस फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिली है। इस आदेश के आ जाने के बाद हर तरफ की बस मध्यप्रदेश से तीनों राज्यों में आ और जा सकेगी। लेकिन अभी महाराष्ट्र के बीच बस सेवा पर 22 जून तक प्रतिबंध शासन ने बरकरार रखा है। इसी क्रम में अनूपपुर जिले के अंतिम छोर राजनगर से पक्षीराज बस सर्विस, प्रयाग बस सर्विस के द्वारा यात्रियों को विश्वसनीय,आरामदायक, सुविधा देने के लिए तत्पर है। इनके द्वारा राजनगर से बनारस,(उत्तरप्रदेश) वाया – शहडोल, मझौली, सीधी,बहरी,ईमिलिया, हनुमना, मिर्जापुर,औराई,होकर यात्री (स्लीपर बस) सेवा गुरुवार से प्रारंभ कर दी गई है। उसी क्रम में पक्षीराज बस सर्विस द्वारा राजनगर से प्रयागराज वाया- रीवा,मनगवाँ, कटरा,चाकघाट, की सेवा प्रारंभ कर दी गई है, साथ ही छत्तीसगढ़ जाने के लिए शहडोल से मनेंद्रगढ़ की भी सुविधा पक्षीराज बस सर्विस/ प्रयाग बस सर्विस द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। जिस से अनूपपुर जिले के यात्रियों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। जिससे यात्रियों में खुशी का माहौल है। छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर आने वाली पंकज ट्रैवल्स पेंड्रा की बस पेंड्रारोड से मनेंद्रगढ़, पेंड्रारोड से धुरवासिन, गौरव बस सर्विस ने परासी से अनूपपुर, पेंड्रारोड से मनेंद्रगढ़, गुप्ता बस सर्विस अंबिकापुर द्वारा अंबिकापुर से अनूपपुर (उत्कल मेल, संपर्क क्रांति मेल,वाया- बिश्रामपुर, सूरजपुर, बैकुंठपुर,चरचा, छोटानागपुर,मनेंद्रगढ़,कोतमा,होकर यात्री बस कि सुविधा प्रारंभ कर दी है। भट्ट ट्रेवल्स की अनूपपुर से पेंड्रा रोड वाया जैतहरी,वेंकटनगर,लालपुर होकर, साथ ही जय श्री राम ट्रेवल्स जैतहरी की बस अनूपपुर से केल्हारी – वाया मरवाही, सिवनी,बरौर,राजनगर बिजुरी,कोठी, तथा कोटा से पेंड्रारोड वाया- सेमरिया,अनुपपूर, जैतहरी,वेंकटनगर,लालपुर,होकर यात्री बस प्रारंभ हो गई है। कोरोना काल को देखते हुए यात्रा करने से पूर्व यात्री मास्क,सैनिटाइजर का अवश्य प्रयोग बुकिंग हेतु संपर्क करें अविरल गौतम मोबाइल 9098850045