कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने दागे सवाल, कहा-शराब की बोतलें खाली कर के भाजपा की नौटंकी हमेशा होती है शुरू
रायपुर,भाजयुमो के प्रदर्शन पर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने दागे सवाल पूछा कि-भाजयुमो के युवा नेताओ के आगे रखे खाली बंफर के बोतलों को देखिये, कोई भी 4000/- से कम नही और कम से कम 10 बोतल लेकर,पीकर प्रदर्शन किया मतलब 40000/- हजार की पहले शराब ली फिर पी और फिर झूम कर शराबबंदी का प्रदर्शन।और मजे की बात एक भी सस्ती शराब नही ली न पी।कोरोना महामारी के तंगी के समय मे भी भाजपा के युवा नेता महंगी वाली कैसे लेकर पी रहे है…? और ये शराब कही तस्करी को तो नही अगर नही है तो भाजयुमो नेता इसकी खरीदी की बिल को प्रस्तुत करें।श्री तिवारी ने कहा कि पड़ोस के मध्य प्रदेश के साथी देश के अधिकांश राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां खुलेआम शराब बिक रही है पड़ोस के मध्य प्रदेश में भाजपा के ही शिवराज सरकार खुलेआम शराब घर घर तक पहुंचा कर दे रही है और यहां भाजपाई शराबबंदी का गाना गा रहे हैं श्री तिवारी ने युवा युवा मोर्चा के द्वारा किए गए आंदोलन पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपाई शराब के विरोध में नहीं है बल्कि शराब का कारोबार करने और खाली बोतलें सामने रखकर आंदोलन करने से यही प्रतीत होता है कि यह शराब उन्होंने बीती शाम गटकी होगी और मदमस्त होकर सभी आंदोलन करने बैठ गए।