September 21, 2025

शहर को स्वच्छ करने आजाद सेना ने लिया संकल्प

0
RAJE

JOGI EXPRESS

अम्बिकापुर,अजय तिवारी  :आज़ाद सेवा संघ के द्वारा स्वच्छ अम्बिकपुर अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत  रविवार  को स्थानीय आज़ाद चौक (आकाश वाणी चौक) से हुई जिसमे  प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडेय एवम रचित मिश्रा के नेतृत्व में शपथ लिया गया ।जिसके पश्चात  चौक पर  सफाई किया गया तथा इंकलाब जिंदाबाद तथा स्वच्छता का नारा लगाते हुए  चौपाटी,चोपड़ा पारा,पार्क इत्यादि स्थानों में सफाई किया गया एवम स्थानीय जनता को स्वच्छता के बारे में जानकारी दिया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान जिला संयोजक रवि द्विवेदी,जिला अध्यक्ष रजत ताम्रकार,सूर्या तिवारी,प्रशांत साहू,प्रखर रवानी, चंद्रकांत,उत्कर्ष,सत्या, आशीष गोयल अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *