JOGI EXPRESS स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने महापौर कर रहे हैं निरन्तर प्रयास,चिरमिरी को पर्यटन शहर के रूप में विकसित कराने हो रहे हैं, पहल
जिला कोरिया चिरमिरी– महापौर के. डोमरु रेड्डी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी को पत्र प्रेषित कर चिरमिरी शहर में एफएम रेडियो सेंटर स्थापित किए जाने की मांग की है महापौर रेड्डी ने पत्र में लिखा है कि कोयलांचल नगरी चिरमिरी एक मिनी इंडिया है, जहां कोयला खदानों में कार्य करने देश के लगभग सभी राज्यों के लोग निवासरत हैं। हिल स्टेशन चिरमिरी को राज्य सरकार द्वारा पर्यटन के रुप में विकसित करने की पहल की जा रही है, ऐसे में रेडियो शुरु करने का उदेश्य स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और इनका प्रचार कर जनसामान्य में जागरुकता लाना है। इसके जरिए स्थानीय स्वशासन, सामाजिक, सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा भी दिया जा सकेगा। अपने शहर के वास्तविकता परिस्थितियों का जिक्र करते हुए महापौर ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराते हुए लिखा है कि प्राकृतिक घटाओं से घिरे चिरमिरी शहर के इतिहास की गाथा एवं सौंदर्य को सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने तथा शहर में आए लोगों को मधुर संगीत से लाभान्वित करने हेतु शहर में एफएम रेडियो सेंटर की स्थापना कराए जाने की मांग लोगों द्वारा की जाती रही है।
महापौर ने अपने पत्र के माध्यम से बताया है कि प्रदेश के ही बिलासपुर, रायपुर तथा अन्य शहरों में एफएम रेडियो सेंटर वैकल्पिक मीडिया के रुप में बड़ा ही सरल, सुगम और किफायती माध्यम है। यह हमें जागरुक करने, प्रतिक्रियावादी बनाने में कारगर साबित हो रहें है, बिना अधिक यंत्रो और उपकरणों से आज इसकी पहुंच साधारण व्यक्ति तक हो गई है।
अंबिकापुर में भी है एफएम की सुविधा — महापौर ने पत्र के माध्यम से सूचना एवं प्रसारण मंत्री को अवगत कराया है कि चिरमिरी से 120 किलोमिटर दूर अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में एफएम रेडियो सेंटर स्थापित है, उसी तर्ज पर यदि नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र में एफएम रेडियो सेंटर की स्थापना करा दी जाए तो क्षेत्र के आम नागरिकों एवं क्षेत्र के बाहर से आए सैलानियों को इसका लाभ मिल सकेगा।