शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का महापौर ने किया आकस्मिक निरीक्षण
JOGI EXPRESS
जिला कोरिया चिरमिरी- महापौर के. डोमरू रेड्डी ने अपने महापौर परिषद के टीम के साथ शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का आकस्मिक दौरा करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में पहुँच कर लोगों से ज़मीनी हकीकत से वाकिफ हुए। इस क्रम में महापौर ने हल्दीबाड़ी के वार्ड क्रमांक 19 के इटाभट्टा में लोगों के डिमाण्ड पर बन रहे सीसी रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। वहॉं स्थानीय जनों के मॉंग पर पास ही बने कुएं का भी जीर्णोद्धार करने की बात कही। साथ ही पास में ही वह रहे नाले के पानी को सही दिशा देने की सलाह दी।
महापौर ने इस दौरे में हल्दीबाड़ी के यातायात चौक में लम्बे प्रतीक्षा कों पूर्ण कर निगम की ओर से बन रहे क्रॉस ड्रेन निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। इस नाले में 3 दिशाओं से आ रहे सड़कों एवं कालोनियों के गंदे पानी का निकास इसी अण्डर कवहर्ड नाले के माध्यम से होता है जो कि आए दिन कालोनियों के कचरे से जाम हो जाया करता है और बरसात के दिनों में नाले का पूरा गंदा पानी सड़क पर मलमूत्र के साथ बहने लगता है जिससे आम नागरिक एवं स्थानीय दुकानदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। इस तरह के प्रत्येक बारिश में नाले की सफाई का कार्य किया जाता रहा है इस समस्या को देखते हुए महापौर के डमरू रेड्डी ने इस नाले को नए सिरे से बनवाने को ठानी और इस नाले का कार्य प्रारंभ भी करा दिया गया है इस नाले के बन जाने से आए दिन नाली जाम होने की समस्या से निजात मिल जाएगा। महापौर के इस पहल से स्थानीय दुकानदार एवं आम नागरिक काफी प्रसन्न हैं और महापौर को धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं। महापौर ने निर्माण कार्य के संबंधित ठेकेदार को जनहित में निश्चित समयावधि में पूर्ण करने की बात कहते हुए कहा है कि ऐसे कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतते हुए इस कार्य को जिम्मेदारी एवं गुणवत्तापूर्वक करें। इस दौरान महापौर परिषद के सदस्य विजय चक्रवर्ती, रजत दत्ता, रज्जाक खान, ओमप्रकाश कश्यप, संदीप सोनवानी, अभिषेक जैन, राहुल भाई पटेल, हैप्पी वधावन आदि शामिल रहे।
महापौर ने इस दौरे में हल्दीबाड़ी के यातायात चौक में लम्बे प्रतीक्षा कों पूर्ण कर निगम की ओर से बन रहे क्रॉस ड्रेन निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। इस नाले में 3 दिशाओं से आ रहे सड़कों एवं कालोनियों के गंदे पानी का निकास इसी अण्डर कवहर्ड नाले के माध्यम से होता है जो कि आए दिन कालोनियों के कचरे से जाम हो जाया करता है और बरसात के दिनों में नाले का पूरा गंदा पानी सड़क पर मलमूत्र के साथ बहने लगता है जिससे आम नागरिक एवं स्थानीय दुकानदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। इस तरह के प्रत्येक बारिश में नाले की सफाई का कार्य किया जाता रहा है इस समस्या को देखते हुए महापौर के डमरू रेड्डी ने इस नाले को नए सिरे से बनवाने को ठानी और इस नाले का कार्य प्रारंभ भी करा दिया गया है इस नाले के बन जाने से आए दिन नाली जाम होने की समस्या से निजात मिल जाएगा। महापौर के इस पहल से स्थानीय दुकानदार एवं आम नागरिक काफी प्रसन्न हैं और महापौर को धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं। महापौर ने निर्माण कार्य के संबंधित ठेकेदार को जनहित में निश्चित समयावधि में पूर्ण करने की बात कहते हुए कहा है कि ऐसे कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतते हुए इस कार्य को जिम्मेदारी एवं गुणवत्तापूर्वक करें। इस दौरान महापौर परिषद के सदस्य विजय चक्रवर्ती, रजत दत्ता, रज्जाक खान, ओमप्रकाश कश्यप, संदीप सोनवानी, अभिषेक जैन, राहुल भाई पटेल, हैप्पी वधावन आदि शामिल रहे।