कोरिया – पंर्यटकों एवं षैलानियों के लिए जिला मुख्यालय स्थित रामानुज प्रताप सागर (झुमका बांध) के किनारे फिष एक्वेरियम भवन और कैफेटेरिया बनाया जायेगा। फिष एक्वेरियम भवन और कैफेटेरिया 45 लाख 12 हजार रूपये की लागत से बनाया जायेगा। राषि की स्वीकृति जिला खनिज संस्थान न्यास योजना के अंतर्गत दी गई है। प्रदेष के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने विगत दिवस रामानुज प्रताप सागर (झुमका बांध) के किनारे फिष एक्वेरियम भवन और कैफेटेरिया का विधि विधान के साथ भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होने फिष एक्वेरियम भवन और कैफेटेरिया का निर्माण कार्य यथाषीघ्र प्रारंभ करने के लिए मत्स्य विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये। उन्होने कहा कि फिष एक्वेरियम भवन और कैफेटेरिया के निर्माण हो जाने से पर्यटक और षैलानी बडी संख्या में आयेंगे। उन्होने फिष एक्वेरियम भवन और कैफेटेरिया का निर्माण हो जाने पर जिले के विकास में एक और कडी जुडने की भी बात कही। तत्पष्चात श्री राजवाडे ने 5 मछुआ सहकारी समिति के सदस्यों को मत्स्य जाल प्रदान किया और मत्स्य जाल का उपयोग मछली पकडने में कर अपनी आय में वृध्दि करने की समझाईष दी। राजवाडे ने कहा कि राज्य षासन द्वारा मछुआरों के आर्थिक समृध्दि के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। मछुआ सहकारी समिति के लोगों को लीज पर मछली पालन हेतु तालाब, बीज, जाल, औशधि आदि प्रदान किया जा रहा है। उन्होने लोगों को आगे आकर योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। इस अवसर पर नगर पालिका बैकुण्ठपुर के उपाध्यक्ष सुभाश साहू, कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तुलिका प्रजापति, मत्स्य विभाग के सहायक संचालक एस.पी.चैरसिया सहित मछुआ सहकारी समिति के लोग उपस्थित थे।