November 25, 2024

लोक अभियोजन अधिकारी पीडितों का पक्ष रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें- गृह मंत्री राम सेवक पैकरा

0

JOGI EXPRESS

प्रदेश के गृह मंत्री  पैकरा ने किया लोक अभियोजन के नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण

कोरिया – प्रदेष के गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री  राम सेवक पैकरा ने आज यहां जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित नवनिर्मित जिला एवं सत्र न्यायालय भवन के समीप 32 लाख 89 हजार रूपये की लागत से लोक अभियोजन के नवनिर्मित कार्यालय भवन का दीप प्रज्जवलित कर लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता प्रदेष के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  भईयालाल राजवाडे ने की। गृह मंत्री  पैकरा ने लोक अभियोजन के नवनिर्मित कार्यालय भवन के लोकार्पण होने पर लोक अभियोजन के अधिकारियों को अपनी बधाई और षुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि लोक अभियोजन के कार्यालय भवन की मांग बहुत दिनों से की जा रही थी। अब उनके भवन की बहुप्रषिक्षित मांग पूरी हो गई है। अब लोक अभियोजन के अधिकारी रूचि लेकर पक्षकारों का काम कर अपनी महती कानूनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। इसी तरह कार्यालय भवन होने से  कार्य में गति आयेगी और लोक अभियोजन के अधिकारी षासकीय अधिवक्ता के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
प्रदेष के श्रम मंत्री- राजवाडे ने लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लोक अभियोजन के अधिकारी पीडितों का पक्ष रखकर उन्हें न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भमिका निभाते हैं। लोक अभियोजन के स्थायी कार्यालय भवन हो जाने से वे अपने कार्यों को पूरी पारदर्षिता के साथ करेंगे। उन्होने कहा कि लोक अभियोजन का कार्य पक्षकारों को न्याय दिलाने के साथ साथ वे विधि अधिकारी के रूप में भी कार्य करते है और विवेचना के दौरान अपनी सलाह देने का भी कार्य करते है। उन्होने पक्षकारों को सुगम और पारदर्षी न्याय दिलाने की बात कही। – राजवाडे ने कहा कि कोरिया जिले का चहुंमुखी विकास हो रहा है और वह हर क्षेत्र में अपनी नई पहचान स्थापित कर रहा है। जिला एवं सत्र न्यायाधीष – विजय कुमार एक्का ने भी लोकार्पण समारोह को संबोधित किया। उन्होने कहा कि कोरिया जिले में चारों तरफ सुख समृध्दि और अमन चैन का वातावरण निर्मित हुआ है। उन्होने कहा कि दूरस्थ न्यायालयों में पीडितों का पक्ष रखने के लिए लोक अभियोजन के अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होने कहा कि लोक अभियोजन के कार्यालय को मूलभूत सुविधा हासिल होने से वे अपने कार्यों को तेजी से करेंगे। स्वागत भाशण लोक अभियोजन के अतिरिक्त संचालक  जे.पी.पटवार ने दिया। इस अवसर पर कलेक्टर – नरेंद्र कुमार दुग्गा, जिले के पुलिस अधीक्षक – विवेक षुक्ला, लोक अभियोजन के संयुक्त संचालक – एम आर ध््रुाव, प्रभारी उपसंचालक – षिवानी पाण्डे बोरकर, बार एसोषियेषन के अध्यक्ष – एसएस अंसारी, जनप्रतिनिधि, वरिश्ठ नागरिक और अधिवक्तागण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला लोक षिक्षा समिति के जिला परियोजना अधिकारी – उमेष जायसवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed