September 18, 2025

बाईक से अनियंत्रीत होनें से चार घायल – एक की स्थति नाजुक

0
BAIK

JOGI EXPRESS

बैकुण्ठपुर- ट्रेक्टर की ठाकर से एक युवक घायल हो गया है जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बैकुण्ठपुर के ग्राम नरसिंहपुर निवासी 25 वर्षीय उदय बाईक पर सवार होकर मचबंधा से अपने घर आ रहा था तभी अज्ञात ट्रेक्टर के चालक ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। उक्त घटना मे युवग गंभीर रूप से घायल हो गया है।  दूसरी घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक थाना खड़गवां के बंजारीडांड निवासी 18 वर्षीय संजय बाईक पर सवार होकर कहीं जा रहा था उसी दौरान वह अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। तिसरी घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतमा के लेदरी निवासी 25 वर्षीय आजाद एवं 16 वर्षीय आदर्श व 19 वर्षीय भूपेन्द्र बाईक पर सवार होकर लेदरी से बैकुण्ठपुर आ रहे थे उसी दौरान सड़क मे युवक को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर गिर गये उक्त घटना मे तीनो को गंभीर चोंटे आयी है। फिलहाल आजाद को गंभीर चोंटे आने की वजह से अम्बिकापुर के लिये रेफर कर दिया गया है वहीं घटना मे आहत दोे युवक का उपचार जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर मे चल रहा है। वहीं चैथी घटना बैकुण्ठपुर के मुडीझरिया निवासी 13 वर्षीय अमरेश्वर आ0 बाबूलाल बाईक पर सवार होकर मुडीझरिया से पिपरहिया जा रहे थे उसी दौरान दोनो सड़क पर अनियंत्रित होकर गिर गये जिससे पिता व पुत्र दोनो को गंभीर चोटे आयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *