November 23, 2024

कोरोना काल में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना बनी चन्द्रकली का सहारा

0

अनूपपुर (अविरल गौतम)7 जून 2021/ अनूपपुर जिले के कोतमा विकासखण्ड के ग्राम छतई की चंद्रकली साहू और उनके परिवार समेत उन जैसे कई परिवारों के लिए मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना आजीविका का बड़ा सहारा बनी हुई है, जो कोरोना काल में लाॅकडाउन के चलते रोजगार से जुदा हो गए थे।

   चंद्रकली साहू एक विधवा महिला हैं और उनकी 11 साल की बेटी है, जिसके लालन पालन की समस्त जिम्मेदारी उन्हीं के ऊपर है। सिलाई और मनिहारी दुकान से अपना पालन पोषण करने वाली चंद्रकली के जीवन में कोरोना काल आफत बन कर आया और पिछले साल के लंबे लाकडॉउन ने उनकी सारी जमा पूंजी खत्म कर दी। ऐसे में प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री द्वारा छोटे व्यवसायियों विशेषकर पथ विक्रेताओं की परेशानियों को महसूस करते हुए उनके लिए मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना प्रारंभ की गयी। 

   चंद्रकली साहू मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत दिशा स्व सहायता समूह की अध्यक्ष भी हैं। आजीविका मिशन के विकासखण्ड कार्यालय के माध्यम से समूहों को मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी और इस जानकारी का लाभ उठाकर चंद्रकली ने भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपना पंजीयन कराया। तुदपरांत मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा बिजुरी से उन्हें अविलंब दस हजार रूपये की ऋण राशि प्राप्त हो गयी। प्राप्त ऋण राशि से उन्होंने अपने मनिहारी व्यवसाय को पुनः प्रारंभ कर दिया और कठिन समय में शासन से प्राप्त ऋण राशि से परिवार की आजीविका को पुनः व्यवस्थित कर लिया। सब कुछ धीरे-धीरे ठीक चल रहा था, लेकिन इस वर्ष फिर से कोरोना की वजह से काम धंधा प्रभावित होने लगा और ऐसा लगने लगा कि एक बार फिर परेशानियों का दौर प्रारंभ होने वाला है। 

     लेकिन एक बार फिर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कोरोना की कठिन घड़ी में एक हजार रूपये का अनुदान सीधे हितग्राही के खाते में डालकर गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत प्रदान की है। चंद्रकली साहू कोरोना काल में मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के माध्यम से उनके जैसे हजारों छोटे व्यवसायियों की आर्थिक समस्या दूर करने के लिए धन्यवाद देती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *