December 15, 2025

कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण

0
IMG-20210607-WA0010

अनूपपुर( अविरल गौतम)7 जून 2021/ कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने आज यहां कलेक्ट्रेट भवन में संचालित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों से उनके यहां उपलब्ध स्टाफ एवं कार्यालयीन गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने आज भू-अभिलेख शाखा का रिकार्ड रूम, एन.आई.सी. का वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल तथा कम्प्यूटर प्रयोगशाला, म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन कार्यालय, जिला प्रतिलिपि शाखा, कोषालय कार्यालय एवं दृढ़ कक्ष, इन्टरनेट वायरिंग कक्ष, निर्वाचन शाखा, कलेक्ट्रेट हाल, भू-अर्जन शाखा, ए.डी.एम. कार्यालय, ई-गवर्नेंस कक्ष, नजूल डायवर्सन शाखा, लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय, डी.पी.सी. कार्यालय, उद्यानिकी कार्यालय, अल्प संख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय, जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय, जिला शहरी विकास अभिकरण, श्रम विभाग, आबकारी कार्यालय, मत्स्योद्योग कार्यालय, कृषि विभाग, आत्मा परियोजना कार्यालय, जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय, उपायुक्त सहकारिता कार्यालय, महिला एवं बाल विकास कार्यालय, जन अभियान परिषद कार्यालय, जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय एवं म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय का अचानक निरीक्षण कर वहां की गतिविधियों को देखा।

कलेक्टर ने म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन कार्यालय में खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण की जानकारी ली और उचित मूल्य दुकानों पर समय पर खाद्यान्न पहुंचाने के निर्देश दिए। आपने जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय में पात्रता पर्चियों की स्थिति की जानकारी ली। आपने कोषालय के दृढ़ कक्ष के निरीक्षण में सामग्री और पंजियों का निरीक्षण किया। जिला कोषालय अधिकारी श्री बी.एल. प्रजापति ने वहां सुरक्षित रखी सामग्री एवं पंजियों का अवलोकन कराया। कलेक्टर ने लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय में सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज शिकायतों और उनके निस्तारण हेतु अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *